Advertisement

गाजियाबाद में शुरू होगा स्वच्छता का मेगा अभियान, IIT और नगर निगम के बीच करार

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनजर नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम (NCAP) के तहत गाजियाबाद नगर निगम ने शहर के वायु प्रदूषण मे कमी लाने के लिए क्लीन एयर प्रोजेक्ट के तहत सिटी एक्शन प्लान, सिटी लेवल मॉनिटरिंग कमेटी, एयर क्वालिटी मैनेजमेन्ट सेल जैसी कमेटियों का गठन किया है.

गाजियबाद नगर निगम और IIT के बीच  करार हुआ है. गाजियबाद नगर निगम और IIT के बीच करार हुआ है.
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 8:27 AM IST
  • IIT दिल्ली और गाजियाबाद नगर निगम के बीच करार
  • प्रदूषण मुक्त करने के लिए निकाले जाएंगे टेंडर
  • गाजियाबाद में शुरू होगा स्वच्छता का मेगा प्लान

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनजर नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम (NCAP) के तहत गाजियाबाद नगर निगम ने शहर के वायु प्रदूषण मे कमी लाने के लिए क्लीन एयर प्रोजेक्ट के तहत सिटी एक्शन प्लान, सिटी लेवल मॉनिटरिंग कमेटी, एयर क्वालिटी मैनेजमेन्ट सेल जैसी कमेटियों का गठन किया है.

राष्ट्रीय स्वच्छ वायु प्रोग्राम (NCAP) के क्रियान्वयन तथा सफल संचालन के लिए कमेटियों में गाजियाबाद नगर निगम, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, उ०प्र० प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड, यातायात, के अधिकारियों सहित इन्वायरोमेन्टल सेफ गार्ड कंसलटेंट वर्ल्ड बैंक तथा कन्ट्री डायरेक्टर, क्लीन एयर ऐशिया के पदाधिकारियों को शामिल किया गया है.

Advertisement

इसी कड़ी में नगर आयुक्त ने NCAP राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम का एम.ओ.यू. पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भारत सरकार प्रकाश जावेड़कर की अध्यक्षता और महापौर आशा शर्मा की उपस्थिति में आई.आई.टी.दिल्ली और गाजियाबाद नगर निगम व यूपी.पी.सी.बी. के बीच राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत एम.ओ.यू. को साइन किया है.

गाजियाबाद के नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि गाजियाबाद नगर निगम शहर को स्वच्छ वातावरण प्रदान करने के लिए 15वें वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि से रोड साइड पटरी को डस्टमुक्त करने के लिए साइड पटरी पर कट स्टोन लगाने का काम किया जाएगा. जिसके लिए 10 करोड़ का टेंडर जारी किया जाएगा. साथ ही शहर के अविकसित 200 पार्कों को विकसित करने का भी काम किया जाएगा.  इसके लिए टेंडर जारी किए जाएंगे.

नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने बताया इसके अलावा रोड साइड पटरी पर ग्रासिंग का कार्य एवं ग्रीन बैल्ड रेस्टोरेशन का कार्य किया जाएगा. इसमें 10 करोड़ का खर्चा आएगा. सिटी फोरेस्ट के काम के लिए 12 करोड़, हाईजैटिंग प्रेसर मशीन के लिए 1 करोड़, एन्टी स्मोक गन मशीन के लिए 1 करोड़, वैक्यूम मशीन से सफाई हेतु लिटर पिकर के काम के लिए 1.20 करोड़, मुख्य बाजारों एव चौराहों में एयर फिल्टर की स्थापना के लिए 0.24 करोड़, सीएनजी पम्प की स्थापना और वाहनों में सी.एन.जी. लगाने के काम के लिए 5 करोड़ रुपये के कार्य के टेंडर जारी किये जाएंगे.

Advertisement

राष्ट्रीय स्वच्छ वायु प्रोग्राम (एन सी.ए पी) के कियान्वयन तथा सफल संचालन हेतु सिटी लेवल मॉनिटरिंग कमेटी का गठन किया गया जिसमें नगर आयुक्त, गाजियाबाद नगर निगम महेंद्र सिंह तंवर को अध्यक्ष बनाया गया है. 9 सदस्यों के अलावा अग्निशमन अधिकारी, गाजियाबाद शामिल हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement