
यूपी में दो तिहाई बहुमत के साथ फिर से सत्ता में आई बीजेपी ने अब 36 में 33 विधान परिषद की सीटों पर जीत हासिल कर ऊपरी सदन में भी दो तिहाई सीटों का आंकड़ा पार कर लिया है. विधान परिषद में कुल 100 सीटें हैं, जिसमें बीजेपी के पास पहले से 38 सीटें थीं. इनमें से दो लोगों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जयवीर सिंह ने इस्तीफा दिया था. दोनों विधानसभा जीतकर आए हैं. ऐसे में बीजेपी की सीट 36 रह गई थीं. वहीं यशवंत सिंह को बीजेपी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण निकाल दिया था. ऐसे में बीजेपी के पास 35 एमएलसी बचे थे. मंगलवार को 33 उम्मीदवारों की जीत के साथ ही यह आंकड़ा अब 68 तक पहुंच गया है.
जुलाई में बीजेपी के खाते में आएंगी और संख्या
जुलाई में जब मनोनीत एमएलसी की संख्या आएगी तब 6 मनोनीत सदस्य बीजेपी और बनाएगी, जिससे उसका आंकड़ा 74 तक चला जाएगा. वहीं विधायकों के वोट से बनने वाले एमएलसी में कुल 13 सीटें हैं, जिसमें बीजेपी को 9 सीटें मिलेंगी और समाजवादी पार्टी को 4 सीटें. बीजेपी लगभग 100 में 80 से ज्यादा सीटें अगले कुछ महीनों में पा जाएगी.
सपा को हो सकता है और सीटों का नुकसान
समाजवादी पार्टी के पास अब 17 विधान परिषद के सदस्य बचे हैं. जुलाई में विधायकों के वोट से जब विधान परिषद के सदस्य चुने जाएंगे तो यह संख्या और भी कम हो सकती है. बीएसपी के पास 2 जुलाई के बाद सिर्फ एक विधान परिषद में सदस्य बचेगा ऐसे में 80 फीसदी सीटें बीजेपी के पास ही होंगी.
इन एमएलसी सीटों पर घोषित हुए नतीजे
मुरादाबाद-बिजनौर, रामपुर-बरेली, पीलीभीत-शाहजहांपुर, सीतापुर, लखनऊ-उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, बाराबंकी, बहराइच, आजमगढ़-मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, इलाहाबाद, झांसी-जालौन-ललितपुर, कानपुर-फतेहपुर, इटावा-फर्रुखाबाद, आगरा-फिरोजाबाद, मेरठ-गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर-सहारनपुर, गोंडा, फैजाबाद, बस्ती-सिद्घार्थनगर, गोरखपुर-महाराजगंज, देवरिया और बलिया सीट पर हुए चुनाव के परिणाम मंगलवार को जारी किए गए हैं.