Advertisement

पान मसाला कंपनी पर इनकम टैक्स का छापा, लखनऊ-कानपुर और दिल्ली में एक साथ कार्रवाई

UP News: मंगलवार सुबह कानपुर में एसएनके पान मसाला फैक्ट्री मालिकों के आवास पर छापेमारी की गई. साथ ही राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में ग्रुप के रियल स्टेट कारोबार के ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है.

(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 15 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:39 AM IST

UP News: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने उत्तर प्रदेश में SNK पान मसाला बनाने वाले कुरेले ग्रुप पर रेड मारी है. मंगलवार सुबह कानपुर में पान मसाला फैक्ट्री मालिकों के आवास पर छापेमारी की गई. साथ ही राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में ग्रुप के रियल स्टेट कारोबार के ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है. 

बीते साल जून 2021 में भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बड़े पैमाने पर फर्जी कंपनियों से फंड ट्रांसफर को लेकर भी छापेमारी की थी. बोगस कंपनियों की आड़ में बड़े पैमाने पर ब्लैकमनी को खपाने को लेकर यह जांच की गई थी. एक बार फिर लखनऊ, कानपुर और दिल्ली में कुरेले ग्रुप के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई है. 

Advertisement

पिछले साल भी जुलाई माह में एसएनके पान मसाला निर्माताओं के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस दौरान तकरीबन 50 करोड़ रुपए से ज्यादा की हेराफेरी पकड़ी गई थी. 

आयकर विभाग ने अपनी कार्रवाई में पाया था कि कंपनी के ही फंड को बोगस कंपनियों को देकर ऋण के रूप में वापस लिया गया था.   

यही नहीं, मेरठ कमिश्नरेट की डीजीजीएसटीआई की टीम ने एसएनके पान मसाला  के मालिक नवीन कुरेले और डायरेक्टर अविनाश मोदी को जीएसटी चोरी के मामले में गिरफ्तार भी किया था. यह मामला करीब 50 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी से जुड़ा था.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement