Advertisement

अखिलेश के करीबी MLC के घर इनकम टैक्स का छापा, करोड़ों का काला धन सफेद करने का आरोप

आरोप है कि संतोष यादव ने नोटबंदी के बाद अपने मैन पावर एजेंसी का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर काला धन को सफ़ेद करने में किया. संतोष की बड़ी सिक्योरिटी एजेंसी है. साथ ही बड़े सरकारी संस्थानों मे मैन पावर सप्लाई का भी बिजनेस है, जिसका इस्तेमाल संतोष यादव ने नोटबंदी के बाद किया.

अखिलेश यादव के साथ संतोष यादव (दाएं) अखिलेश यादव के साथ संतोष यादव (दाएं)
अंजलि कर्मकार/कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 10 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:37 PM IST

समाजवादी पार्टी के एमएलसी और अखिलेश यादव के करीबी संतोष यादव के घर और दफ्तर पर शनिवार को इनकम टैक्स ने छापेमारी की है. संतोष यादव पर बड़े पैमाने पर काला धन सफेद करने का आरोप है, खबर लिखते वक्त तक ये छापेमारी जारी थी, कई टीम संतोष यादव के घर और दफ्तर में कागजातों को खंगाल रही है.

आरोप है कि संतोष यादव ने नोटबंदी के बाद अपने मैन पावर एजेंसी का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर काला धन को सफ़ेद करने में किया. संतोष की बड़ी सिक्योरिटी एजेंसी है. साथ ही बड़े सरकारी संस्थानों मे मैन पावर सप्लाई का भी बिजनेस है, जिसका इस्तेमाल संतोष यादव ने नोटबंदी के बाद किया.

Advertisement

हजारों कर्मचारियों को इनकी कंपनी ने पुराने नोटों में सैलरी दे डाली. कई शिकायतों के बाद से ही इसपर इनकम टैक्स की नज़र थी. संतोष यादव मुख्यमंत्री के खासमखास लोगो में रहे हैं, यहां तक की उन्हें टीम अखिलेश का अहम हिस्सा भी माना जाता रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement