
उत्तर प्रदेश के बिजनौर की रहने वाली पुलिस कांस्टेबल रुचि सिंह की हत्या इन दिनों राजधानी लखनऊ में चर्चा का विषय बनी हुई है. कथित तौर पर उसके प्रेमी और तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव ने भाड़े के लोगों के द्वारा उसकी हत्या करा दी. अब दोनों को प्रेम प्रसंग को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, प्रतापगढ़ के रानीगंज में तैनात नायब तहसीलदार की रुचि से दोस्ती फेसबुक के जरिए हुई थी. इसके बाद दोनों में बातचीत बढ़ती गई और धीरे-धीये ये रिश्ता प्यार में बदल गया.
रिपोर्ट के अनुसार रुचि बीते पांच सालों से तहसीलदार के साथ रिलेशनशिप में थी. बताया ये भी जा रहा है कि नायब तहसीलदार शादीशुदा है, लेकिन महिला सिपाही रुचि उसपर शादी का दबाव डाल रही थी.
बिजनौर के महावतपुर गांव की रहने वाली रुचि सिंह यूपी पुसिस में साल 2019 बैच की सिपाही थी और लखनऊ में डीजीपी कार्यालय में तैनात थी. रुचि गोमती नगर में किराए के मकान में रहती थी और 13 फरवरी को अचानक लापता हो गई थी.
चूंकि रुचि सिंह पुलिस में थी इसलिए यूपी पुलिस की टीम लगातार उसे ढूंढ रही थी. 17 फरवरी को रुचि सिंह का शव एक नाले में पड़ा हुए मिला. इसके बाद जब पुलिस मामले की जांच में जुटी तो खुलास हुआ की ये हत्या प्रेम प्रसंग में की गई थी.
जानकारी के मुताबिक तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव के सिपाही रुचि सिंह से संबंध थे. इसी वजह से रुचि सिंह तहसीलदार पर लगातार शादी करने का दबाव बना रही थी लेकिन तहसीलदार पहले से ही शादीशुदा थे. इसी को लेकर तहसीलदार और रुचि सिंह में विवाद और तनाव चल रहा था.
रुचि सिंह के नहीं मानने और अपने शादीशुदा जीवन में खलल पड़ने के बाद तहसीलदार ने उसे रास्ते से हटाने का फैसल कर लिया और भाड़े के लोगों से रुचि सिंह की हत्या करावा दी. इसके बाद हत्यारों ने रुचि को कोई पहचान ना सके लिए शव को नाले में फेंक दिया था.
बेटी की हत्या का पता चलने पर परिवार में कोहराम मच गया था और परिजन लखनऊ पुलिस के संपर्क में रहकर हत्या आरोपियों का पता लगाने में जुटे हुए थे. अब हत्याकांड में तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव का नाम सामने आने के बाद परिजन आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे.
ये भी पढ़ें: