Advertisement

उत्तर प्रदेशः बांदा में टला बड़ा रेल हादसा, खुली रेलवे क्रॉसिंग से गुजर गई यात्री ट्रेन

डिंगवाही और खुरहण्ड रेलवे स्टेशन के बीच एक रेलवे क्रासिंग का गेट खुला रह गया और ट्रेन अपनी स्पीड में गुजर गई. राहत की बात यह रही कि इस दौरान कोई और ट्रेन वहां से नहीं गुजरी वरना बड़ा ट्रेन हादसा हो सकता था.

रेलवे क्रॉसिंग से गुजरती ट्रेन रेलवे क्रॉसिंग से गुजरती ट्रेन
aajtak.in
  • बांदा,
  • 22 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:01 AM IST
  • 12 मिनट तक रास्ते पर खड़ी रही ट्रेन
  • टोकन न मिलने के कारण बंद नहीं किया गया था गेट

उत्तर प्रदेश के बांदा में रेलवे प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां डिंगवाही और खुरहंड रेलवे स्टेशनों के बीच स्टाफ की लापरवाही से रेलवे क्रॉसिंग खुली रह गई और इसी दौरान कानपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस धड़धड़ाते हुए वहां से गुजर गई. ट्रेन ड्राइवर ने जब रेलवे क्रॉसिंग का खुला गेट देखा तो उसके होश उड़ गए और उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका. इस दौरान ट्रेन बीच रास्ते में लगभग 12 मिनट तक खड़ी रही. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, ट्रेन संख्या 14110 इंटरसिटी एक्सप्रेस जो कि कानपुर से चित्रकूट के बीच चलती है, बांदा स्टेशन क्रॉस कर अतर्रा की ओर जा रही थी. तभी अचानक डिंगवाही और खुरहण्ड रेलवे स्टेशन के बीच एक रेलवे क्रासिंग का गेट खुला रह गया और ट्रेन अपनी स्पीड में गुजर गई. गनीमत यह रही कि उस समय वहां से कोई वाहन वहां से नहीं गुजरा वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था. 

क्यों हुई यह लापरवाही?
बताया जा रहा है कि गेटमैन ने नजदीकी रेलवे स्टेशन से टोकन न मिलने के कारण गेट बंद नही किया था, बल्कि टोकन देने की जिम्मेदारी स्टेशन इंचार्ज की होती है. गेटमैन रेलवे लाइन पर अपनी लाल झंडी लगाए टोकन मिलने का इंतज़ार कर रहा था. तभी अचानक ट्रेन लाल झंडी को चीरते हुए निकल गई. तत्काल सूचना पर लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका. इस दौरान करीब 12 मिनट तक ट्रेन रास्ते में खड़ी रही.

Advertisement
इस घटना के बाद ट्रेन 12 मिनट तक हादसे में खड़ी रही

पूरे घटनाक्रम पर जानकारी देते हुए झांसी मंडल के असिस्टेंट पीआरओ प्रदीप कुमार ने आज तक को बताया कि 14110 इंटरसिटी एक्सप्रेस जोकि कानपुर से चित्रकूट धाम के बीच चलती है, बांदा के डिंगवाही स्टेशन से 14:29 पर डिपार्चर की थी. यह ट्रेन खुरहण्ड स्टेशन पर 14:51 पर पहुंची. ट्रेन ने इन दोनों स्टेशनों के बीच 12 मिनट का ज्यादा समय लिया, जिसका कारण था गेट संख्या 464 खुला पाया गया, जिसमें लोको पायलट और ट्रेन गार्ड दोनों ने खुला होने की रिपोर्ट की. उन्होंने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत डीआरएम को मिली है, जिसकी जांच करवाई जा रही है.

(रिपोर्टः सिद्धार्थ गुप्ता)


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement