Advertisement

UP: 11 IPS अफसरों के तबादले, अनुपम सिंह SP कन्नौज बनाए गए

यूपी सरकार ने 11 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है. कन्नौज के एसपी राजेश श्रीवास्तव को हटाया गया है. इसके साथ ही शफीक अहमद को भी पीटीसी सीतापुर से हटाकर वेटिंग में रखा गया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 17 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:44 AM IST
  • रविवार को जारी की गई तबादले की लिस्ट
  • शफीक अहमद को पीटीसी सीतापुर से हटाया

उत्तर प्रदेश में शासन की ओर से रविवार को 11 IPS अफसरों के तबादले किए गए हैं. एसपी कन्नौज राजेश श्रीवास्तव को हटाया गया है. फिलहाल उन्हें नई जगह पर नियुक्ति नहीं दी गई है. उन्हें वेटिंग में रखा गया है. वहीं कुंवर अनुपम सिंह को एसपी कन्नौज बनाया गया है.

शासन की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक बीके मौर्या डीजी लॉजिस्टिक्स के पद पर तैनात किए गए हैं. वहीं केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटीं अनुपम कुलश्रेष्ठ को ADG ट्राफिक बनाया गया है.

Advertisement

मोहित अग्रवाल को ADG टेक्निकल सर्विसेज का चार्ज दिया गया है. वहीं भजनी राम मीणा का तबादला किया गया है. उन्हें एडीजी पीएसी पूर्वी जोन से एडीजी रूल्स एंड मैनुअल बनाया गया है. उधर, शफीक अहमद को भी पीटीसी सीतापुर से हटाकर फिलहाल वेटिंग में डाला गया है.

राधे मोहन भारद्वाज को एसपी, पीटीएस जालौन से सेनानायक पीएसी इटावा बनाया गया है. हिमांशु कुमार को इटावा से सेनानायक पीएसी मुरादाबाद भेजा गया है. शालिनी सेननायक मुरादाबाद से सेनानायक गाजियाबाद पीएसी भेजी गईं हैं. तो वहीं ADG एसके माथुर से एडीजी रूल्स एंड मैनुअल का चार्ज लिया गया है. अब उन्हें एडीजी मानवाधिकार का जिम्मा सौंपा गया है.

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement