Advertisement

मासूम बच्चे की ओर झपटा सियार, मुंह नोचा, देखें खतरनाक हमले का CCTV वीडियो

यूपी के संत कबीर नगर जिले से सियार के हमले का वीडियो सामने आया है. यहां जंगली जानवर ने मासूम बच्चे पर हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. इस हमले का CCTV वीडियो वायरल हो रहा है. सियार के हमले में लगभग दो दर्जन लोग अब तक घायल हो चुके हैं. इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.

हमले का CCTV वीडियो वायरल हमले का CCTV वीडियो वायरल
आलमगीर
  • संत कबीर नगर,
  • 01 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST

पिछले कुछ दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें जंगली जानवर आवादी क्षेत्रों में घुसकर आतंक मचाते देखे गए हैं. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा है. एक ऐसा ही मामला यूपी के संत कबीर नगर जिले से सामने आया है. पूरी घटना दुधारा थाना क्षेत्र के परसा झांकरिया गांव की है. यहां अचानक सियार आ गया है और ये स्थानीय लोगों पर हमले कर रहा है. सियार के हमले में कई लोग घायल हो गए हैं. गांव में सियार के हमले का तो सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो गया है.

Advertisement

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सियार ने मासूम बच्चे पर हमला कर दिया. 38 सेकेंड के इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक ट्रैक्टर और एक कार खड़ी है. तभी ट्रैक्टर के पीछे से एक सियार आता है. गाड़ी की दूसरी तरफ छोटा बच्चा खड़ा है. उसके थोड़ी ही दूरी पर एक महिला भी खड़ी थी. बच्चे ने सियार को देख लिया. पलक झपकते ही सियार आता है और बच्चे पर खतरनाक हमला कर देता है. सियार बच्चे के मुंह की तरफ हमला करता है. सियार ने बच्चे को जमीन पर गिरा दिया और उसे जमीन पर घसीटकर आगे की ओर ले जाता है. 

महिला ने बचाई बच्चे की जान

इस बीच, पास में खड़ी महिला आती है और हाथ में मौजूद बर्तन से सियार पर हमला कर देती है. महिला को हमलावर होते देख पास ही एक आदमी भी आ जाता है और वो सियार को भगाने के लिए उसकी तरफ दौड़ता है. सियार पीछे झाड़ियों की तरफ भाग जाता है. महिला परेशान दिखाई दे रही होती है और बच्चा भी सियार के हमले में घायल हो गया.  

Advertisement

ग्रामीणों ने सियार को मौत के घाट उतार दिया?

बता दें कि इस सियार के हमले में लगभग दो दर्जन लोग अब तक घायल हो चुके हैं. इन घायलों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. इन दो गंभीर हालत के मरीजों को जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया है. इस मामले में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. इन घायलों में महिलाएं और बच्चों की तादाद ज्यादा है. बताते हैं कि ग्रामीणों ने हमलों के चलते सियार को मार दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement