Advertisement

यूपी में अगला विधानसभा चुनाव लड़ेगी JDU, कहा- नहीं दोहराएंगे पुरानी गलती

यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. जेडीयू ने ऐलान किया है कि वह अगला चुनाव लड़ेगी. पार्टी ने कहा है कि वह इस बार पिछली बार की गलतियों को नहीं दोहराएगी.

यूपी में अगले साल हैं विधानसभा चुनाव यूपी में अगले साल हैं विधानसभा चुनाव
सत्यम मिश्रा
  • लखनऊ,
  • 26 जून 2021,
  • अपडेटेड 9:56 PM IST
  • यूपी में अगले साल होने हैं विधानसभा चुनाव
  • यूपी का विधानसभा चुनाव लड़ेगी जेडीयू

उत्तर प्रदेश में आने वाले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में राजनीतिक हलचलें तेज हो चुकी हैं. जेडीयू ने बताया है कि वह आगामी 2022 यूपी विधानसभा चुनाव लड़ेगी. 

जेडीयू ने कहा है कि पार्टी गठबंधन का स्वागत करेगी. यदि गठबंधन नहीं होता है तब भी जेडीयू उत्तर प्रदेश में 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता एवं महासचिव के.के. त्रिपाठी ने बताया कि पार्टी इस बार पुरानी गलती नहीं दोहराएगी.

Advertisement

पार्टी ने जिला के सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे जल्द से जल्द जिलों से प्रत्याशियों की सूची प्रदेश कार्यालय को उपलब्ध करवाएं. उन्होंने आगे बताया कि प्रत्याशियों की समीक्षा के बाद उनकी घोषणा की जाएगी. अति पिछड़ों, अति दलितों को मुख्य धारा में जोड़ने के लिए प्रत्याशी बनाने का निर्णय लिया गया है. 

महिलाओं को संगठन में 33 फीसदी आरक्षण के साथ नौकरी में 35 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा. सभी पार्टियों की तरह जनता दल यूनाइटेड ने भी नौजवानों के लिए रोजगार से जुड़े मुद्दों को उठाने की बात कही है. जेडीयू की मानें तो बिहार मॉडल के साथ चुनावी अभियान में वह हिस्सा लेगी.

बता दें कि अगले साल की शुरुआत में पंजाब, यूपी समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव होने हैं. इस वजह से बीजेपी, सपा समेत प्रदेश के विभिन्न दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने आगामी चुनाव को लेकर दिल्ली में मंथन भी किया है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement