Advertisement

सांवली होने की सजा! शादी के 6 महीने बाद ही महिला की मौत, पिता ने दामाद पर लगाया आरोप

उत्तर प्रदेश के झांसी में एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. महिला के पिता का आरोप है कि सांवली होने की वजह से दामाद ने उनकी बेटी को मारकर फांसी पर लटका दिया. इसके साथ ही पिता ने लड़की के ससुरालवालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

ज्योति की 6 महीने पहले ही शादी हुई थी ज्योति की 6 महीने पहले ही शादी हुई थी
अमित श्रीवास्तव
  • झांसी,
  • 02 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:14 AM IST

सांवले होने की सजा मौत... यह सुनने में अटपटा लगे, लेकिन झांसी में एक पिता ने ऐसा ही आरोप अपने दामाद पर लगाया है. पिता का आरोप है कि सांवली होने की वजह से दामाद ने उनकी बेटी को मारकर फांसी पर लटका दिया. महिला शादी के 6 माह बाद ही फंदे पर लटकी मिली है. पिता ने ससुराल वालों पर हत्या कर लटकाने का आरोप लगाया है.

Advertisement

पिता का आरोप है कि दामाद की दूसरी शादी थी, पहली पत्नी छोड़ गई थी,  शादी के समय यह बात छुपाई गई, अब दामाद कहता था कि मेरी बेटी का रंग काला है, परिवार से मैच नही करता. दरअसल, मध्य प्रदेश के भिंड की रहने वाली ज्योति की शादी झांसी के रहने वाले अनुराग की शादी 3 मई 2022 को धूमधाम से हुई थी.

लड़की के पिता का आरोप है कि उसने अपनी इकलौती बेटी ज्योति (25 साल) की शादी 3 मई 2022 को झांसी के वीरांगना नगर निवासी अनुराग आर्या से की थी. शादी में लगभग 30 लाख रुपए खर्च किए थे. इससे बाद भी ससुराल वाले चार पहिया गाड़ी मांग रहे थे और जमीन बेचकर मांग पूरी करने के लिए कहते थे.

पिता का कहना है कि दो बेटे होने के कारण जमीन नहीं बेची, इसको लेकर बेटी को परेशान किया जा रहा था, दामाद अनुराग इंजीनियर है और प्राइवेट सेक्टर में काम करता, जबकि अनुराग के पिता बैंक से रिटायर्ड हुए हैं. पिता का आरोप है कि ससुराल वाले बेटी को प्रताड़ित करते थे, दो माह घर रहने के बाद करवाचौथ से दो दिन पहले बेटी को ससुराल भेजा था.

Advertisement

रविवार सुबह करीब 10:30 बजे बेटी ज्योति ने अपनी मां रेखा को फोन किया और बताया कि अभी तक चाय नहीं मिली है. बातचीत के दौरान दामाद आ गया और बोला कि सारी बात घर बता रही है. इसके बाद मोबाइल बंद हो गया. मां ने दो बार कॉल किया तो फोन रिसीव नहीं हुआ. इसके बाद समधी ने फोन कर ज्योति के मरने की सूचना दी.

सोमवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. लड़की के पिता शिवशंकर ने आरोप लगाते हुए कहा कि दामाद अनुराग की शादी हो चुकी थी. उसकी पहली पत्नी छोड़ गई और उनका तलाक हो गया. शादी के समय ये बात हम लोगों से छुपाई गई. अगर हमें पता होता तो शादी नहीं करते.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement