Advertisement

कानपुर: BJP विधायक सांगा का विवादित बयान, बोले- मंडलायुक्त कैंप ऑफिस को गंगाजल से करेंगे पवित्र

इससे पहले अगस्त महीने में भी उनका एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें अभिजीत सिंह सांगा ग्रामीणों से कह रहे हैं कि किसी माई के लाल में इतनी हैसियत नहीं कि इस स्थान को कर्बला बना दे.

बीजेपी विधायक अभिजीत सिंह सांगा के बयान पर बवाल (फाइल फोटो) बीजेपी विधायक अभिजीत सिंह सांगा के बयान पर बवाल (फाइल फोटो)
समर्थ श्रीवास्तव
  • कानपुर,
  • 28 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:45 PM IST
  • बीजेपी विधायक अभिजीत सिंह सांगा के बयान पर बवाल
  • मंडलायुक्त कैंप ऑफिस को गंगाजल से पवित्र करने की कही बात

कानपुर के बिठूर से बीजेपी विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मंडलायुक्त कैंप ऑफिस को गंगाजल से पवित्र करेंगे और हवन कराएंगे. दरअसल यह कैंप उत्तर प्रदेश के आईएएस इफ्तिखारुद्दीन से जुड़ा है. यह वही अफसर हैं जिनके कुछ वीडियोज सामने आए हैं, जिसमें वह कुछ मुस्लिम समाज के लोगों के साथ बैठे हैं और धर्म परिवर्तन के फायदे गिना रहे वक्ता को सुन रहे हैं. इतना ही नहीं वीडियो में आईएएस इफ्तिखारुद्दीन इस्लाम धर्म के प्रचार की बातें भी कर रहे हैं. सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि ये वीडियो कानपुर मंडलायुक्त आवास का है.

Advertisement

अभिजीत सिंह सांगा ने कहा कि यह मामला सपा के शासन काल के दौरान का है. कल्याणपुर में लोगों ने इनपर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाया है. मैंने सुना है जब वह किसी कार्यक्रम में जाने वाले होते थे तो वो कहते थे कि सरस्वती मां की तस्वीर को सरकारी कार्यक्रम से हटा दिया जाएगा तब मैं जाऊंगा. कानपुर के कल्याणपुर में मेट्रो का डर दिखाकर कहा कि धर्म परिवर्तन करा लो वरना जमीन चली जायेगी. इन्होंने औरंगजेब वाले काम किए हैं.

इससे पहले अगस्त महीने में भी उनका एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें अभिजीत सिंह सांगा ग्रामीणों से कह रहे हैं कि किसी माई के लाल में इतनी हैसियत नहीं कि इस स्थान को कर्बला बना दे. यहां पर ताजिए तो दफन नहीं होंगे, लेकिन उनके इरादे दफन होंगे.

Advertisement

अभिजीत सांगा ने कहा, 'मेरे होते हुए किसी माई के लाल में इतनी हैसियत नहीं है कि इस स्थान को कर्बला बन जाने दें. इसके लिए बस आप लोग एकजुट रहिए. हमारे हिंदू भाई एकजुट होकर एकत्रित रहें और आने वाली लड़ाई के लिए मुस्तैद रहिए. आज देश में मोदी और प्रदेश में योगी की सरकार है. योगी की सरकार में ऐसे आराजक तत्वों की हैसियत नहीं बढ़ेगी.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement