'मैं ससुराल नहीं जाऊंगी', दूल्हे ने दिए आर्टिफिशियल झुमके तो जिद पर अड़ी दुल्हन, पुलिस आई और...

कानपुर के साढ़ थानाक्षेत्र में एक दुल्हन ने शादी होने के बाद विदाई से सिर्फ इसलिए इनकार कर दिया क्योंकि दूल्हे ने उसे आर्टिफिशियल झुमके दिए. मामला थाने तक पहुंचा, जिसके बाद पुलिस ने यह कहकर समझौता करवाया कि दूल्हा दुल्हन को सोने के असली झुमके दिलवाएगा.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.

रंजय सिंह

  • कानपुर,
  • 22 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:09 AM IST
  • झुमके को लेकर घराती और बारातियों के बीच हुआ विवाद
  • पुलिस ने आकर दोनों पक्षों के बीच करवाया समझौता

'झुमका गिरा रे, बरेली की बाजार में' बरेली के झुमके की ये पहचान तो सारी दुनिया में मशहूर है. लेकिन कानपुर में इसी झुमके के चक्कर में एक दुल्हन ने फेरे होने बाद भी विदाई से इनकार कर दिया क्योंकि दूल्हा अपनी दुल्हन के सारे जेवर तो असली लाया लेकिन झुमका आर्टिफिशियल ले आया था.

चढ़ावे की रस्म में जब दुल्हन ने सोने की जगह आर्टिफिशियल झुमका देखा तो विदा होने से ही इनकार कर दिया इसके बाद तो घराती और बारातियों में जमकर विवाद हो गया. मामला थाने तक पहुंच गया. लेकिन थानेदार ने दुल्हन के घर पहुंचकर दोनों पक्षों की पंचायत की. आखिर दुल्हन को इस वादे के साथ विदा करवाया गया कि दूल्हा ससुराल में दुल्हन को सोने के असली झुमके दिलवाएगा.

Advertisement

दुल्हन के झुमके का यह दिलचस्प मामला कानपूर के साढ़ थानाक्षेत्र का है, जहां शुक्रवार को संतोष यादव की बेटी की शादी थी. रात में शादी की सारी रस्में शांति से निपट गईं. लेकिन सुबह दिन के उजाले में दुल्हन ने जब अपनी ससुराल से लाए जेवर देखे तो उसमें उसके झुमके आर्टिफिशियल थे. बस फिर क्या था, दुल्हन और उसके परिवार वालों ने हंगामा खड़ा कर दिया. यहां तक कि दुल्हन ने विदाई से इंकार कर दिया.

खुद दूल्हे रोहित ने बताया कि सारे जेवर असली थे, सिर्फ कान में पहनने वाले झुमके आर्टिफिशियल थे. यह मामला थाने तक पहुंचा तो पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों में समझौता करवाया. पुलिस ने यह कहकर समझौता करवाया कि दूल्हा रोहित दुल्हन को सोने के असली झुमके दिलवाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement