Advertisement

कानपुर कांड पर प्रियंका बोलीं- शहीद सीओ का खत नृशंस वारदात का अलार्म था

शहीद क्षेत्राधिकारी देवेंद्र मिश्रा का एक लेटर सामने आया है, जिसमें उन्होंने चौबेपुर के एसएचओ विनय तिवारी और विकास दुबे की मिलीभगत को लेकर तत्कालीन एसएसपी से शिकायत की थी.

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (फाइल फोटो-PTI) कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (फाइल फोटो-PTI)
शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 07 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 5:48 PM IST

  • पत्र का गायब होना, गृह विभाग की कार्यशैली पर प्रश्नः प्रियंका
  • 2 जुलाई की रात पुलिस टीम पर घात लगाकर हमला हुआ था

कानपुर शूटआउट पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं. प्रियंका ने ट्वीट करके कहा कि शहीद पुलिस अधिकारी सीओ देवेंद्र मिश्रा का वरिष्ठ अधिकारियों को मार्च में लिखा गया पत्र इस नृशंस वारदात का अलार्म था. उन्होंने कहा कि आज कई खबरें आ रही हैं कि वो पत्र गायब है. ये सारे तथ्य यूपी के गृह विभाग की कार्यशैली पर एक गंभीर प्रश्न उठाते हैं.

Advertisement

बता दें कि शहीद क्षेत्राधिकारी देवेंद्र मिश्रा का एक लेटर सामने आया है, जिसमें उन्होंने चौबेपुर के एसएचओ विनय तिवारी और विकास दुबे की मिलीभगत को लेकर तत्कालीन एसएसपी से शिकायत की थी. चौबेपुर के एसएचओ विनय तिवारी की सीओ देवेंद्र मिश्रा से बिल्कुल भी नहीं बनती थी.

सीओ बिल्हौर देवेंद्र मिश्रा ने एसएसपी को चिट्ठी लिखकर इंस्पेक्टर विनय तिवारी की शिकायत की थी. चिट्ठी में सीओ ने साफ लिखा था कि विनय तिवारी जानबूझकर विकास दुबे के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.

शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा ने साफ लिखा था कि अगर इंस्पेक्टर ने अपनी कार्य प्रणाली नहीं बदली तो गंभीर घटना हो सकती है. ये चिट्ठी मार्च महीने में सीओ देवेंद्र मिश्रा ने लिखी थी, लेकिन उस पर कोई एक्शन नहीं हुआ. अब जांच के दौरान ये बात सामने आ रही है कि चौबेपुर थाने से ही विकास दुबे को पुलिस की दबिश की खबर दी गई थी.

Advertisement

शहीद CO ने SSP से की थी चौबेपुर दारोगा की शिकायत, बेटी ने सौंपा ऑडियो क्लिप

बता दें कि उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में 2 जुलाई की रात पुलिस टीम पर घात लगाकर हमला हुआ था. हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने गई टीम पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. हमले में क्षेत्राधिकारी समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. पुलिसकर्मियों की शहादत के बाद योगी सरकार, विपक्ष के निशाने पर आ गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement