Advertisement

जावेद ने मुन्ना बनकर फंसाया! कानपुर में लव जिहाद के दोषी को दस साल की सजा

उत्तर प्रदेश के कानपुर में लव जिहाद (love jihad) के मामले में अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने दस साल की सजा सुनाई है. आरोप सिद्ध होने के बाद अदालत में सजा सुनाते हुए बीस हजार का जुर्माना भी लगाया है.

Court Court
रंजय सिंह
  • कानपुर,
  • 22 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:13 AM IST
  • नाम बदलकर नाबालिग लड़की को फंसाने का आरोप
  • साढ़े चार साल पहले का मामला

उत्तर प्रदेश के कानपुर में लव जिहाद (love jihad) के मामले में अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने दस साल की सजा सुनाई है. आरोप सिद्ध होने के बाद अदालत में सजा सुनाते हुए बीस हजार का जुर्माना भी लगाया है. आरोप था कि जावेद नाम के शख्स ने एक नाबालिग लड़की को मुन्ना नाम बताकर प्रेम जाल में फंसाया था, फिर उसको भगाकर निकाह करने की तैयारी में था.

Advertisement

साढ़े चार साल पहले कानपुर के जूही थाने में आरोपी के खिलाफ पॉक्सो, दुष्कर्म का केस दर्ज हुआ था, जिसमें सोमवार को अदालत ने आरोपी जावेद उर्फ मुन्ना को दोषी मानते हुए दस साल की सजा सुनाई. डीजीसी क्रिमनल दिलीप अवस्थी का कहना है कि कानपुर में लव जिहाद करने वाले आरोपी को ये पहली सजा है. इसमें अदालत ने बीस हजार का जुर्माना भी तय किया है.

नाबालिग लड़की को अपने साथ ले गया था लड़का
 
ये मामला 15 मई 2017 का है. जूही इलाके की रहने वाली चौदह वर्षीय लड़की को जावेद उर्फ़ मुन्ना भगा ले गया था. 17 मई 2017 को मुन्ना के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. मुन्ना को बच्ची के साथ पुलिस ने दो दिन बाद बरामद कर लिया था. मेडिकल कराने के बाद 164 का बयान कराया गया था. पुलिस ने 363, 366ए, 376 के साथ पॉक्सो एक्ट में एफआईआर दर्ज की थी.

Advertisement

सोमवार को कानपुर के अपर सत्र न्यायाधीश पवन कुमार की अदालत ने आरोपी जावेद उर्फ़ मुन्ना को दोषी मानते हुए दस साल की सजा सुनाई. बीस हजार का जुर्माना भी लगाया है. डीजीसी क्रिमिनल दिलीप अवस्थी का कहना है कि जावेद ने मुन्ना बनकर 2017 में बच्ची को अपने जाल में फंसाया था. ये लव जिहाद का मामला था. कानपुर में लव जिहाद के मामले में ये पहली सजा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement