Advertisement

UP: कानपुर देहात में भीषण सड़क हादसा, रोडवेज बस और कार की टक्कर, 5 की मौत

कानपुर देहात में रोडवेज बस और कार की टक्कर में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. यह घटना मूसानगर इलाके की है. बताया जा रहा है कि कार सवार चित्रकूट जा रहे थे.

फाइल फोटो फाइल फोटो
समर्थ श्रीवास्तव
  • कानपुर ,
  • 29 मई 2022,
  • अपडेटेड 9:32 PM IST
  • कानपुर में भीषण सड़क हादसा
  • चित्रकूट जा रही कार हुई हादसे का शिकार

यूपी में भीषण सड़क हादसा हुआ है. कानपुर देहात में एक रोडवेज बस और कार की टक्कर हुई है, जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है. 

कानपुर देहात में रोडवेज बस और कार की टक्कर में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. यह घटना मूसानगर इलाके की है. बताया जा रहा है कि कार सवार चित्रकूट जा रहे थे, इसी दौरान ये हादसा हुआ है. 

Advertisement

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर देहात क्षेत्र में हुए इस सड़क हादसे में 5 लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराए जाने के निर्देश दिए हैं.

यूपी में रोड एक्सीडेंट की घटनाओं में कमी नहीं आ रही हैं. बीते दिनों आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भी हादसा हुआ था. जिसमें कई लोगों की मौत हुई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement