Advertisement

UP में एक और बेटे ने की मां की हत्या, शव के पास बैठा रहा और भूल गया...

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में PUBG के लिए मां की हत्या का मामला ठंडा नहीं हुआ था कि कानपुर देहात में एक सिरफिरे बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी. हत्या के बाद वह शव के पास बैठा रहा और जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसे पता ही नहीं है कि उसने क्या किया.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
सूरज सिंह
  • कानपुर देहात,
  • 10 जून 2022,
  • अपडेटेड 9:36 AM IST
  • सिरफिरे बेटे ने की 70 साल की मां की हत्या
  • हत्या के बाद शव के पास बैठा रहा बेटा

लखनऊ के बाद अब कानपुर देहात में एक बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी है. कानपुर देहात में एक सिरफिरे बेटे ने चाकू से गोंदकर मां की हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मां के शव के पास बैठे आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया और मामले की जांच में जुट गई है. 

Advertisement

घटना अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के अशोक नगर वार्ड 13 की है, जहां अपने चार बेटों के साथ रह रही 70 वर्षीय गौरा देवी की हत्या खुद उसके बेटे दीपक उर्फ़ पलढ़ ने कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी बेटा दीपक, मां के शव के पास ही चारपाई पर बैठा रहा. सबसे छोटे बेटे विजय की पत्नी पायल ने अपनी सास को खून से लथपथ देख चीखने लगी.

तभी घर के बाहर पड़ोसियों के साथ खड़े विजय ने जाकर देखा तो मां को दीपक ने चाकू गोदकर उनकी हत्या कर दी थी. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी मानसिक विक्षित बेटे दीपक को हिरासत में लिया. 

बताया जा रहा मृतक गौरा देवी के पांच बेटे हैं, जिसमें एक बेटा वीरू अपनी बीवी-बच्चों के साथ अलग रहता है. सबसे बड़ा बेटा श्यामू, दीपक उर्फ़ पलढ़, बबलू और सबसे छोटा बेटा अपनी बीवी पायल को लेकर मां के साथ ही रहते थे. दीपक की मानसिक स्थिति ठीक ना होने के चलते वो कई बार अपने भाइयों पर भी ईंट से हमला कर चुका था.

Advertisement

उसका इलाज भी चल रहा था मगर घर वालों को क्या मालूम था कि सिरफिरा भाई अपनी ही मां की हत्या कर देगा. विजय की पत्नी पायल ने बताया कि उनकी सास को उनके जेठ ने ही पीछे से चाकू मारकर हत्या कर दी, जेठ का इलाज चल रहा था, मां ने कहा था कि कानपुर में जाकर इलाज करा लो, उसी पर उसने हत्या कर दी.

पुलिस ने आरोपी बेटे को तो हिरासत में ले लिया मगर उसको तो यह भी नहीं पता की उसने क्या किया है. अस्पताल के स्टेचर पर लेटा वो अन्न सन्न बोल रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement