Advertisement

विकास दुबे पर शिकंजा बढ़ा, लखनऊ वाले घर पर पहुंची LDA की टीम

कानपुर एनकाउंटर में 8 पुलिसकर्मियों की शहादत के बाद से ही गैंगस्टर विकास दुबे की तलाश तेज हो गई है. यूपी के लखनऊ में अब LDA की टीम उसके घर पहुंची है.

पहले ही ढहाया जा चुका है कानपुर वाला घर (फाइल) पहले ही ढहाया जा चुका है कानपुर वाला घर (फाइल)
नीलांशु शुक्ला
  • लखनऊ,
  • 07 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 1:47 PM IST

  • गैंगस्टर विकास दुबे पर शिकंजा
  • लखनऊ वाले घर पहुंची LDA टीम

गैंगस्टर विकास दुबे पर उत्तर प्रदेश प्रशासन का शिकंजा अब बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को लखनऊ प्रशासन की टीम विकास दुबे के घर पर पहुंची है. कानपुर में हुए एनकाउंटर में विकास दुबे के गैंग ने 8 पुलिसवालों को मार दिया, जिसके बाद से ही उसपर एक्शन तेज़ हो गया है.

Advertisement

विकास दुबे का कानपुर वाला घर पहले ही ढहाया जा चुका है, ऐसे में अब लखनऊ का घर भी ढहाया जा सकता है. लखनऊ में कृष्णानगर के इंद्रलोक में विकास दुबे का घर स्थित है. एलडीए की टीम ने उसके घर का मुआयना कर चुकी है.

ये भी पढ़ेंः ऐसा था गैंगस्टर विकास दुबे का बंकर, जमा किया था मौत का सामान

मकान को गिराने की प्रक्रिया पर काम जारी है. मालिकाना हक, नक्शा, दस्तावेज जांच की गई. लखनऊ विकास प्राधिकरण की शुरुआती जांच में विकास के मकान को लेकर काफी कुछ गड़बड़ मिला है.

पिछले चार दिनों से विकास दुबे की तलाश है, लेकिन वो अभी तक नहीं मिल पाया है. उत्तर प्रदेश पुलिस, STF की कई टीमें यूपी का चप्पा-चप्पा छान रही हैं. शक है कि वो नेपाल बॉर्डर की तरफ या फिर बीहड़ इलाके की ओर भाग गया है, ऐसे में उसके पोस्टर चस्पा कर उसे ढूंढा जा रहा है.

Advertisement

ढहाया जा चुका है कानपुर का घर

इससे पहले पुलिस ने एक्शन लेते हुए विकास दुबे के कानपुर वाले घर को ढहा दिया था. इसके लिए उसी जेसीबी की मदद ली गई, जिसे अड़ंगा बनाकर विकास दुबे के गैंग ने पुलिसवालों पर गोलियां चलाई थीं. यहां बीते दिनों कानपुर के प्रशासन ने विकास दुबे के किले जैसे घर को उसी जेसीबी से मिट्टी में मिला दिया जो पुलिस टीम के घेराव में इस्तेमाल की गई थी. फिर उसकी कारों को जेसीबी के नीचे कुचला गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement