
पटना, जयपुर, गोवा समेत इन 8 शहरों के लिए कानपुर से जल्द ही फ्लाइट सेवा शुरू होने जा रही है. जैसे ही कानपुर एयरपोर्ट पर बन रहे नए टर्मिनल पर टैक्सी लिंक का काम पूरा कर लिया जाएगा, इन फ्लाइट को हरी झंडी दिखा दी जाएगी.
जानकारी दी गई है कि काम पूरा होने के बाद कानपुर से सूरत, देहरादून, राजकोट, पटना, जयपुर और गोवा जाया जा सकेगा. इसके अलावा जल्द ही कानपुर टू वाराणसी फ्लाइट शुरू करने की बात भी कही जा रही है. लेकिन अभी तक नए टर्मिनल का काम सिर्फ 38 से 39 फीसदी ही पूरा हो पाया है. ऐसे में कब तक ये फ्लाइट संचालित हो पाएंगी, ये स्पष्ट नहीं है.
वैसे बताया जा रहा है कि इन आठ शहरों तक कानपुर से जो फ्लाइट संचालित की जाएंगी, उसमें स्पाइस जेट बड़ी भूमिका निभा सकता है. ऐसी खबर है कि स्पाइस जेट को हर जरूरी परमीशन मिल गई है, ऐसे में जैसे ही टैक्सी लिंक का काम पूरा होगा, फ्लाइट सेवा शुरू की जा सकेगी. अभी के लिए कानपुर टू कोलकाता की फ्लाइट तो शुरू भी की जा चुकी है. ये जिम्मेदारी भी स्पाइस जेट ने ही ले रखी है. तीन बार इस सेवा को बीच में रोका जरूर किया, लेकिन अभी फिर ये शुरू हो चुकी है,
ऐसे में अब नई उड़ानों के शुरू होने से कानपुर के लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है. इस काम में तेजी बनी रहे, इसलिए लगातार अधिकारियों द्वारा दौरे किए जा रहे हैं. यूपी सरकार में एविएशन मिनिस्टर नंद गोपाल नंदी भी सक्रिय बने हुए हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि चकेरी में नया टर्मिनल बनाया जा रहा है. कब तक बनेगा, कोई तारीख नहीं दी गई है. लेकिन जमीन पर काम अभी सुस्त चल रहा है. इसी वजह से एयरपोर्ट अथॉरिटी दूसरे विकल्पों पर भी विचार कर रही है. पुराने टर्मिनल को चौड़ा करने पर भी विचार हो रहा है.