Advertisement

कानपुर: गैर बिरादरी में शादी के बाद जान के दुश्मन बने दारोगा पिता, पुलिस नहीं कर रही सुनवाई- बेटी का दर्द

Kanpur News: शिकायतकर्ता युवती के मुताबिक, 'उन्होंने दूसरी बिरादरी के युवक से कोर्ट मैरिज कर ली है. इसके बाद से पिता के सिर पर खून सवार है. वह दोनों की हत्या करने के लिए घूम रहे हैं. पिता के पुलिस में होने के चलते थाने से लेकर पुलिस कमिश्नर सभी को मदद की गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं कर रहा है.'

सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो
रंजय सिंह
  • कानपुर ,
  • 14 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 9:06 AM IST
  • कानपुर में लड़की ने दूसरी जाति के लड़के से की शादी
  • लड़की के दारोगा पिता ने दी धमकी
  • बड़े अधिकारियों से की गई मामले की शिकायत

यूपी के कानपुर के बर्रा दामोदर नगर में रहने वाली उषा सिंह सेंगर ने अपने दारोगा पिता से ही जान का खतरा जताते हुए डीसीपी साउथ के यहां प्रार्थना पत्र दिया है. युवती के मुताबिक, 'उन्होंने दूसरी बिरादरी के युवक से कोर्ट मैरिज कर ली है. इसके बाद से पिता के सिर पर खून सवार है. वह दोनों की हत्या करने के लिए घूम रहे हैं. पिता के पुलिस में होने के चलते थाने से लेकर पुलिस कमिश्नर सभी को मदद की गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं कर रहा है.'

Advertisement

लड़की ने कहा- दारोगा पिता से जान का खतरा

दरअसल, ये मामला बर्रा थाना क्षेत्र के दामोदर नगर का है, जहां रहने वाली उषा सिंह सेंगर ने अपने दारोगा पिता से ही जान का खतरा बताते हुए डीसीपी साउथ के यहां अपनी सुरक्षा के लिए प्रार्थना पत्र दिया है. उन्होंने बताया कि उन्होंने दूसरी बिरादरी के युवक से कोर्ट मैरिज कर ली है, इसके बाद से पिता के सिर पर खून सवार है और वह हम दोनों की हत्या करने के लिए घूम रहे हैं. पिता के पुलिस में होने के चलते थाने से लेकर पुलिस कमिश्नर सभी को मदद की गुहार लगाई लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई है.  

घर वालों के खिलाफ जाकर की कोर्ट मैरिज

ऊषा सिंह सेंगर ने बताया कि वह बीएड फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रही हैं. उन्होंने गोविंद नगर थाना क्षेत्र निवासी बैंक कर्मचारी रमन पाल से शादी का प्रस्ताव रखा तो पिता बलराम सिंह सेंगर ने विरोध जताया. इसके बाद उन्होंने घर वालों के खिलाफ जाकर 24 फरवरी को कोर्ट मैरिज कर ली और अब दोनों साथ रहने लगे हैं. 
पिता पर बंधक बनाकर कार से उठा ले जाने का आरोप 

Advertisement

बंधक बनाकर कार से उठा ले गए

घर छोड़ने के बाद युवती के पिता गुंडों के साथ पहुंचे और जबरन रमन के पिता रामचंद्र पाल को बंधक बनाकर कार से उठा ले गए. रामचंद्र खुद भी दारोगा रह चुके हैं, अभी रिटायर हुए हैं. उन्होंने धमकी दी है कि 24 घंटे में मेरी बेटी घर नहीं लौटी तो तुम्हारा बेटा भी नहीं मिलेगा. इसके बाद से रमन और उसका परिवार दहशत में है. रमन का आरोप है कि उषा के पिता दारोगा हैं, इसके चलते उनकी कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है. 

उन्होंने कानपुर पुलिस कमिश्नर से लेकर थाना, सीओ और डीसीपी साउथ से मिलकर शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन कोई भी इसका संज्ञान नहीं ले रहा है. प्रेम विवाह करने वाली ऊषा ने बताया कि उसके पिता गाजियाबाद में तैनात थे. कुछ महीने पहले ही उनके पिता का प्रमोशन हो गया और अब वह इंस्पेक्टर बन गए हैं. मौजूदा समय में उनकी ट्रेनिंग सीतापुर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में चल रही है, लेकिन वह ट्रेनिंग छोड़कर कानपुर में डेरा डाले हुए हैं. लगातार जान से मारने की धमकी देने के साथ ही पीछा करने का प्रयास कर रहे हैं. 


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement