Advertisement

गजब का है ये हाइटेक सिक्योरिटी सिस्टम, अमेरिका में बैठे शख्स ने कानपुर में यूं अपना घर लुटने से बचाया

विजय अवस्थी ने बताया कि कैमरों ने किसी की आहट को सेंसर किया था. मैंने फौरन कानपुर के घर में लगे कैमरों के कनेक्ट किया तो देखा चोर ताला तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं.

aajtak.in
  • कानपुर,
  • 20 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST
  • आज तक ने घर के मालिक वियज अवस्थी से बात की
  • तार काटने पर बैटरी के जरिए चालू रहता है सिक्योरिटी सिस्टम

अमेरिका में बैठकर कानपुर के अपने घर में चोरी रुकवाने वाले विजय अवस्थी से आज तक ने बातचीत की. हमने जानने की कोशिश की है कि आखिर कैसे हजारों किलोमीटर दूर होकर उन्होंने अपने घर को लुटने से बचा लिया. वियज ने आज तक को बताया कि जिस सिक्योरिटी सिस्टम की मदद से उन्होंने चोरों के मंसूबे को फेल किया, वह सिस्टम वे अमेरिका से लेकर आए थे.

Advertisement

वह सिक्योरिटी सिस्टम कई खूबियों से लैस है. जैसे अगर कोई उसके तार भी काट दे तो सिक्योरिटी सिस्टम चार्जिंग के जरिए बैटरी पर घंटों तक चलता रहता है. कोई हरकत होने पर तुरंत घर के मालिक के पास अलर्ट भेजता है. घर मालिक अपनी आवाज चोरों तक भी पहुंचा सकते हैं और उनकी आवाज सुन भी सकते हैं. तार कटने के बाद भी ये क्रम जारी रहता है.

कब, क्या, कैसे हुआ...सुनिए विजय की जुबानी

मैं अमेरिका में अपने घर पर था. अचानक मेरे मोबाइल पर सिक्योरिटी सिस्टम का अलर्ट आया. कैमरों ने किसी की आहट को सेंसर किया था. मैंने फौरन कानपुर के घर में लगे कैमरों के कनेक्ट किया तो देखा चोर ताला तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. मैंने सिक्योरिटी सिस्टम में लगे स्पीकर की मदद से चोरों को वॉर्निंग दी. चोरों ने तुरंत वायरिंग काट दी. अब सिक्योरिटी सिस्टम बैटरी पर चलने लगा. मैं चोरों पर फिर चिल्लाया. चोर कन्फ्यूज हो गए कि आखिर वायरिंग काटने के बाद भी आवाज कहां से आ रही है. इस बीच मैंने पुलिस को फोन कर दिया और पुलिस घर पहुंच गई.

Advertisement

पुलिस से मिल रहा था पल-पल का अपडेट 

विजय ने बताया कि कानपुर पुलिस का प्रदर्शन भी हमारी उम्मीद से बेहतर रह. कॉल करने के कुछ मिनट बाद ही पुलिस हमारे घर पहुंच गई. हम उनके कॉन्टेक्ट में बने हुए थे. यहां तक की जब एनकाउंटर शुरू हुआ तो हमें उसकी भी जानकारी थी. हालांकि विजय ने इस बात पर जोर दिया कि पुलिस को पेट्रोलिंग बढ़ानी चाहिए. ताकि ऐसे वाकयों पर लगाम लगाई जा सके. विजय ने आगे कहा कि चोरों ने वारदात को अंजाम देने से पहले घर की रेकी भी की थी. उन्हें पता था कि घर में कोई नहीं है. एक चोर का चेहरा पहले देखा हुआ भी लग रहा था.

गोली चलने पर घायल हो गया था एक चोर

कॉल के बाद पहुंची पुलिस ने चोरों को चारों तरफ से घेर लिया. घबराकर चोरों ने गोली चला दी. जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की तो एक गोली चोर के पैर पर लग गई. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल बदमाश हमीरपुर का रहने वाला है.

सिमर चावला के इनपुट सहित

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement