Advertisement

कानपुर: कार में हेलमेट न पहनने पर कटा एक हजार का चालान

कानपुर में पुलिस ने कार का चालान हेलमेट न लगाने पर कर दिया गया है. कार मालिक पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. इस चालान के विरोध में कार सवार अब हेलमेट पहनकर अपनी कार चला रहा है.

हेलमेट पहनकर कार चलाता युवक हेलमेट पहनकर कार चलाता युवक
रंजय सिंह
  • कानपुर,
  • 07 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST
  • चालान कटने के बाद युवक का अनोखा प्रदर्शन
  • अब हेलमेट पहनकर चलाने लगा कार

उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस ने कार का चालान हेलमेट न लगाने पर कर दिया गया है. कार मालिक पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. इस चालान के विरोध में कार सवार अब हेलमेट पहनकर अपनी कार चला रहा है. इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है. फिलहाल, पुलिस मामले से पल्ला झाड़ते हुए नजर आ रही है.

Advertisement

दरअसल, नौबस्ता थाना क्षेत्र के बाबानगर इलाके में रहने वाले विशाल मिश्र ने बताया कि उनके पास मारुति सुजुकी कंपनी की स्विफ्ट कार है, जिसका नंबर यूपी 78 जी एन 8020 है, 31 अगस्त को वह आवश्यक काम से कार द्वारा शहर गए थे, वापस घर आने पर मोबाइल पर आए मैसेज के माध्यम से ऑनलाइन चालान होने के बारे में जानकारी मिली.

विशाल मिश्र ने बताया, 'जब मैसेज पढ़ा तो पता चला कि हेलमेट लगाकर कार न चलाने की वजह से उनका 1000 रुपये का चालान किया गया है.' विशाल मिश्र का कहना है कि यह यातायात पुलिस की भारी लापरवाही का नमूना है, लेकिन एतिहातन अब वह हेलमेट लगाकर कार चला रहे है कि कही ऐसा न हो कि ट्रैफिक पुलिस दोबारा उनका चालान काट दें.

जहां एक तरफ हेलमेट लगाकर कार चला रहा युवक विशाल मिश्रा कानपुर में चर्चा का विषय बना हुआ हैं तो वहीं दूसरी तरफ जनता के बीच ट्रैफिक पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है. इस मामले पर पुलिस के मीडिया सेल से बात की गई तो उनका कहना था कि ट्रैफिक पुलिस इसकी जांच करेगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement