Advertisement

UP: कानपुर में सिपाही की बेरहमी से हत्या, गर्दन पर किए गए कई वार

कानपुर आउटर के बिल्हौर थाने में तैनात सिपाही की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. उसके गर्दन पर धारदार हथियार से कई वार किए गए हैं. सिपाही देश दीपक फिरोजाबाद का रहने वाला था. मौके पर आला अधिकारी पहुंच गए हैं.

मृतक सिपाही देश दीपक (फाइल फोटो) मृतक सिपाही देश दीपक (फाइल फोटो)
रंजय सिंह
  • कानपुर,
  • 02 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST
  • बिल्हौर थाने में तैनात था सिपाही
  • फिरोजाबाद का रहने वाला है देश दीपक

कानपुर में बिल्हौर इलाके में फिर आज एक सिपाही की हत्या हो गई. यह वही क्षेत्र है, जहां दो साल पहले आठ सिपाहियों की हत्या करने वाले अपराधी विकास दुबे का गांव बिकरू आता है. विकास दुबे कांड से सिपाही की हत्या के तार भले न जुड़े हो, लेकिन जिस तरह धारदार हथियार से सिपाही की हत्या हुई है, उससे बिकरू कांड की याद ताजा हो गई.

Advertisement

सिपाही का नाम देश दीपक है और वह बिल्हौर थाने में तैनात था. फिरोजाबाद का रहने वाला सिपाही देश दीपक किराए के मकान में रह रहा था. उसके गर्दन पर धारदार हथियार से कई वार करके हत्या की गई है. मौके पर बड़ी संख्या में फोर्स के साथ पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए हैं.

मारे गए सिपाही दीपक की पिछले महीने 22 अप्रैल को शादी मैनपुरी की दिव्या से हुई थी. दीपक बिल्हौर थाने में पोस्ट था और प्रेमनगर मोहल्ले में किराए पर कमरा लेकर रहता था. आज सुबह उसकी लाश कमरे में मिली. दीपक की धारदार हथियार से गला काट कर हत्या की गई है. जिले के सभी बड़े आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए है.

एडीजी भानु भास्कर का कहना है कि फॉरेंसिक टीम से साक्ष्य इकठ्ठा कराये जा रहे हैं, परिजनों को सूचना दी गई हैस सिपाही अकेले रहता था, अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चला है, हमारी कई टीम जांच में लगी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement