Advertisement

कानपुर में प्लॉट कब्जाने को लेकर बवाल, सपा MLA के बेटे पर केस

कानपुर में टेनरी कब्जाने के विवाद में सपा विधायक रूमी हसन के बेटे समेत दोनों पक्षों के 12 नामजद लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई है. बवाल के वक्त सपा विधायक रूमी हसन का बेटा मौके पर था.

कानपुर बवाल के दौरान घायल शख्स कानपुर बवाल के दौरान घायल शख्स
रंजय सिंह
  • कानपुर,
  • 14 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 10:59 AM IST
  • जाजमऊ इलाके में देर रात हुआ था बवाल
  • पुलिस ने 12 लोगों पर दर्ज किया है केस

उत्तर प्रदेश के कानपुर में बुधवार रात शालीमार टेनरी को कब्जाने को लेकर हुई हिंसक झड़प में पुलिस का एक्शन शुरू हो गया है. जाजमऊ पुलिस ने दोनों पक्षों के 12 नामजद लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली है. इसके अलावा 40 अज्ञात लोगों पर भी एफआईआर दर्ज की गई है. एफआईआर में सपा विधायक के बेटे का भी नाम है.

Advertisement

बुधवार रात को शालीमार टेनरी को कब्जे में लेने के लिए टेनरी मालिक रहे मरहूम नौशाद की पत्नी शहनाज और भतीजे आमिर के बीच विवाद हो गया. रात को दोनों समर्थक फैक्ट्री पर कब्जा करने पहुंचे. यहां जमकर बवाल हुआ. गाड़ियां तोड़ी गई. इस दौरान आमिर की तरफ से सपा विधायक रूमी हसन का बेटा कामरान रूमी और उनके अन्य समर्थक मौजूद थे.

वहीं शहनाज की तरफ से बीजेपी से जुड़े कई लोग थे. एक घंटे तक चले बावल में जमकर लाठी-डंडे और पत्थर चले थे. ये सब पुलिस की मौजूदगी में हुआ था. इस मामले में पुलिस ने अपनी तरफ से दोनों पक्षों के लोगों पर एफआईआर दर्ज की है, जिसमें अबतक 6 लोग गिरफ्तार किये जा चुके है.

खास बात ये है कि एफआईआर में सपा विधायक रूमी हसन का बेटा कामरान रूमी भी शामिल है. इस मामले में रात को सपा विधायक रूमी हसन ने अपना वीडियो जारी करके सफाई दे रहे थे कि इस बवाल से मेरा और मेरे परिवार का कोई  लेना देना नहीं है, जबकि बवाल के वीडियो में रूमी का बेटा मौके पर साफ़ नजर आया था. 

Advertisement

इस मामले में अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी राहुल मिठास ने कहा कि थाना जाजमऊ क्षेत्र में एक प्लॉट पर पारिवारिक विवाद है, जिसमें कब्जे को लेकर दोनो पक्षों में वाद-विवाद और आपसी झगड़ा हुआ है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement