Advertisement

कानपुर पुलिस ने बंदरों से मानी हार, कमिश्नर दफ्तर में लगाए गए लंगूर के पोस्टर

कानपुर पुलिस बंदरों से हार गई है. यही वजह है कि कानपुर पुलिस कमिश्नर ऑफिस ने अब बंदरों को भगाने के लिए लंगूर की तस्वीर का सहारा लिया है. कानपुर पुलिस कमिश्नर ऑफिस में बंदरों ने सालों से आतंक फैला रखा है. चारों तरफ पुलिस की ऑफिसों में फाइलें फाड़ देते हैं. फाइलों के कवर फाड़ देते हैं.

कानपुर पुलिस कमिश्नर दफ्तर में लगाए गए लंगूर के पोस्टर कानपुर पुलिस कमिश्नर दफ्तर में लगाए गए लंगूर के पोस्टर
रंजय सिंह
  • कानपुर,
  • 18 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST

अपराधियों का एनकाउंटर करने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस इन दिनों बंदरों से परेशान है. कानपुर पुलिस कमिश्नर ऑफिस ने अब बंदरों को भगाने के लिए लंगूर की तस्वीर का सहारा लिया है. कानपुर पुलिस कमिश्नर ऑफिस में बंदरों ने सालों से आतंक फैला रखा है. चारों तरफ पुलिस की ऑफिसों में फाइलें फाड़ देते हैं. फाइलों के कवर फाड़ देते हैं.

Advertisement

यहां तक की पुलिस कमिश्नर दफ्तर में आने वालों के झोले छीन ले जाते हैं. पुलिसकर्मियों ने इन बंदरों को भगाने के कई जुगाड़ किए. नगर निगम को भी सूचना दी लेकिन बंदरों पर काबू नहीं पा जा सका. आखिर हारकर अब पुलिस ने अपने ऑफिस में चारों तरफ लंगूर के पोस्टर होल्डिंग लगवा दिए हैं.

कानपुर पुलिस कमिश्नर ऑफिस में ज्वाइंट सीपी के दोनों ऑफिस हैं. डीसीपी वेस्ट का ऑफिस है. इसके अलावा यहां दर्जनों ऑफिस है. यहां बंदर ऑफिस में घुसकर पुलिसकर्मियों की फाइलें फाड़ देते हैं. बाहर सैकड़ों की संख्या में गाड़ी खड़ी होती हैं. उनके गद्दी कवर फाड़ देते हैं. नतीजन पुलिसकर्मी बहुत ही तंग आ गए थे.

कानपुर पुलिस कमिश्नर के अधिकारियों ने पुलिस कमिश्नर दफ्तर के आसपास चारों तरफ लंगूर बंदरों के पोस्टर लगवाए हैं. 3 फुट के होर्डिंग लंगूर के कटआउट को पेड़ों पर टांगा गया है. देखा जाता है कि लंगूर को देखकर बंदर भाग जाते हैं. अब देखना यह होगा कि आखिर इनका कितना असर देखने को मिलता है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement