Advertisement

यमराज का पोस्टर, कलाकारों की नौटंकी... चर्चा में हाइवे पर कानपुर पुलिस का हेलमेट चेकिंग

कानपुर से हमीरपुर जाने वाली नेशनल हाईवे पर सीओ तेज बहादुर सिंह अपनी टीम के साथ हेलमेट न लगाने वालों की चेकिंग कर रहे थे. चेकिंग के दौरान कलाकार रंपतहरामी अपनी कंपनी के साथ नगाड़े और हारमोनियम बजा रहे थे और लोगों को जागरुक कर रहे थे. इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

कानपुर पुलिस ने चलाया हेलमेट चेकिंग अभियान कानपुर पुलिस ने चलाया हेलमेट चेकिंग अभियान
रंजय सिंह
  • कानपुर,
  • 17 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST

सड़क किनारे पुलिस की चेकिंग, बगल में रंपतहरामी नौटंकी कंपनी की बजती हरमोनियम और साथ में लगा यमराज का बैनर. ऐसा नजारा शायद ही कभी आपने देखा हो. दरअसल, यह नजारा कानपुर से हमीरपुर जाने वाली नेशनल हाईवे का है, जहां सीओ तेज बहादुर सिंह अपनी टीम के साथ हाईवे पर हेलमेट न लगाने वालों की चेकिंग कर रहे थे.

चेकिंग के दौरान कलाकार रंपतहरामी अपनी कंपनी के साथ नगाड़े और हारमोनियम बजा रहे थे और लोगों को जागरुक कर रहे थे. सीओ तेज बहादुर का कहना है मैंने अभियान इसलिए शुरू किया क्योंकि अमूमन ट्रैफिक चेकिंग सिटी के अंदर होती है जबकि वहां पर बड़े वाहन नहीं चलते और दुर्घटनाएं अमूमन हाईवे और आउटर क्षेत्रों में ज्यादा होती हैं.

Advertisement

सीओ तेज बहादुर का कहना है कि इस क्षेत्र में लोग हेलमेट के लिए जागरूक भी कम होते हैं, मैंने इसीलिए नौटंकी कंपनी रंपतहरामी के साथ यह जागरूक अभियान चलाया ताकि लोग हेलमेट लगाएं, यमराज का बैनर लगाया है, यमराज मौत का प्रतीक माने जाते हैं, लोग समझ जाएं कि हेलमेट नहीं लगाएंगे तो यमराजजी हमारा इंतजार कर रहे हैं.

वही नौटंकी कंपनी के मशहूर कलाकार रंपतहरामी का कहना है कि मैंने जिंदगी में हजारों शो देश-दुनिया में कर डाले हैं, लोगों को खुश करने के लिए शो किए हैं, पहली बार लोगों की जिंदगी बचाने के लिए भी हम शो कर रहे हैं.

बता दें कि घाटमपुर इलाके के इस क्षेत्र में हर साल एक्सीडेंट में दर्जनों मौतें होती हैं. यह क्षेत्र खनन क्षेत्र है, जहां हजारों की संख्या में प्रतिदिन ट्रक गुजरते हैं, ऐसे में लोगों की लापरवाही उनकी जिंदगी के लिए घातक होती जा रही है. कई लोग इस अभियान के कायल हो गए और अपनी गलती मानकर यह वादा करने लगे कि अब हम हेलमेट लगाकर ही सड़क पर आएंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement