Advertisement

कानपुरः पुलिस से मिले 5 लड़कियों के परिजन, लगाया 'लव जिहाद' का आरोप

लड़की के परिजनों ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी से निकाह करने वाला युवक जिस कॉलोनी में रहता है, वहां के लड़के लगातार 'लव जिहाद' कर रहे हैं.

कानपुर लव जिहाद मामले में नया मोड़ (फाइल फोटो-PTI) कानपुर लव जिहाद मामले में नया मोड़ (फाइल फोटो-PTI)
रंजय सिंह
  • कानपुर,
  • 25 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 11:40 AM IST
  • कानपुर में प्रेम प्रसंग के मामले ने पकड़ा तूल
  • लड़की के परिजन पहुंचे आईजी के पास
  • कॉलोनी को 'लव जिहाद' का अड्डा बताया

कानपुर में चर्चित अंतर्धार्मिक विवाह के मामले में नया मोड़ आ गया है. युवती के परिजन सोमवार को कानपुर आईजी के यहां चार अन्य लड़कियों के परिजनों के साथ पेश हुए. युवती के परिजनों ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी से शादी करने वाला युवक जिस कॉलोनी में रहता है, वहां के लड़के लगातार 'लव जिहाद' कर रहे हैं. हालांकि इससे पहले युवती के परिजन मुंह खोलने को तैयार नहीं थे.

Advertisement

परिजनों ने आईजी से कहा कि अभी कुछ महीनों में ही शहर की पांच लड़कियों ने अंतर्धार्मिक विवाह किए हैं. इनमें दो जेल जा चुके हैं. इन सभी लड़कों का एक ही कॉलोनी से संबंध है. इन लड़कियों के परिजन भी शालिनी के परिजनों के साथ आईजी से मिले. आईजी ने इन आरोपों को गंभीर मानते हुए सभी मामलों की जांच के लिए एक एसआईटी का गठन कर दिया है. 

'लव जिहाद' का आरोप

अपनी बेटी के साथ 'लव जिहाद' का आरोप लगाने वाले युवती के मां और भाई कानपुर आईजी के यहां पहुंचे थे. युवती ने फेसबुक पर एक वीडियो जारी कर ऐलान किया था कि उसने धर्म बदलकर शादी की है. शालिनी के भाई का आरोप है कि युवक जिस कॉलोनी में रहता है उस इलाके के रहने वाले लड़के 'लव जिहाद' कर रहे हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-फैक्ट चेक: ‘लव जिहाद’ को लेकर छपी दो साल पुरानी खबर वायरल

विकास यादव ने आरोप लगाया, 'मेरी बहन को भगाकर ले जाया गया है. वह घर से दस लाख रुपये भी ले गई है. अब युवक उसे धमकाकर वीडियो जारी करा रहा है. अगर उसकी बहन ने अपनी मर्जी से विवाह किया है तो उसे अदालत में आकर धारा 164 के तहत बयान देना चाहिए.' वहीं युवती की मां ने आरोप लगाया, 'बेटी ने मुझे फोन करके बताया था कि मुझसे सारा पैसा छीन लिया गया है. अब मैं इनके पास फंस गई हूं. यहां से निकाल लो.' 

युवती का भाई अपने साथ चार लड़कियों के पिता को भी लेकर आईजी के यहां पहुंचा था. इनमे दो-दो लड़कियां बहन हैं. इनके परिजनों का आरोप है कि उनकी लड़कियों को स्कूल जाते समय प्रेम जाल में फंसाया गया. एक युवक ने शादी करके लड़की के पिता को वॉट्सऐप पर इसकी जानकारी दे दी. एक पिता की एफआईआर पर पुलिस ने दो लड़कों को जेल भेज चुकी है. 

ये भी पढ़ें-2 बच्चों की मां 19 साल के लड़के के प्यार में पड़ी, फिर ये हुआ लव स्टोरी का अंजाम

आईजी मोहित अग्रवाल ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सभी मामलों की जांच के लिए एक एसआईटी टीम बनाकर जांच कराने के आदेश दिए हैं. आईजी का कहना है कि पांच लड़कियों के परिजन हमसे सोमवार को मिले थे. इनका आरोप है युवकों ने इनकी बेटियों से प्यार करने के बाद धर्म बदलकर निकाह किया है. इनका आरोप है कि सभी लड़के एक ही इलाके से जुड़े हैं. उनका पूरा गैंग है. इसकी भी एसआईटी जांच करेगी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement