Advertisement

कानपुर: 'दारोगाजी चोरी हो गई' पर बार बालाओं का डांस, लाइन हाजिर हुए चौकी इंचार्ज

कानपुर में 'दारोगाजी चोरी हो गई' गाने पर बार बालाओं का डांस एक दारोगा पर भारी पड़ गया. एसपी ने चौकी इंचार्ज पवन दुबे को लाइन हाजिर करते हुए जांच शुरू कर दी है.

दारोगा के सामने डांस करतीं बार बालाएं दारोगा के सामने डांस करतीं बार बालाएं
रंजय सिंह
  • कानपुर,
  • 15 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:05 PM IST
  • प्रधान की बर्थडे पार्टी में डांस
  • वर्दी में डांस देख रहे थे SI

कानपुर में एक दारोगा के सामने बार बालाओं का ठुमका लगाना दारोगा पर ही भारी पड़ गया. 'दारोगाजी चोरी हो गई' गाने पर चौकी इंचार्ज पवन दुबे के सामने बार बालाओं के डांस का वीडियो वायरल हो गया. बार बालाओं के साथ पवन दुबे का वीडियो जैसे ही वायरल हुआ तो कानपुर पुलिस हरकत में आ गई और तुरंत चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया.

Advertisement

दरअसल, कानपुर में महाराजपुर इलाके के नारायणपुर गांव में रविवार को ग्राम प्रधान के यहां जन्मदिन की रंगारंग पार्टी थी. इस पार्टी में बार बालाओं का डांस भी रखा गया था. प्रधान ने दावत में सुनहला इलाके के चौकी इंचार्ज पवन दुबे को भी आमंत्रित किया था. रात को जब बार बालाओं का डांस शुरू हुआ तो चौकी इंचार्ज भी मस्ती करने लगे.

इसी दौरान बार बलाएं डांस करते हुए दारोगा पवन दुबे के सामने पहुंच गईं. 'दरोगाजी चोरी हो गई' गाने पर बार बालाओं ने दारोगा पवन दुबे के सामने ठुमके लगाने शुरू कर दिया. एक साथ चार-चार बार बालाओं से घिरे दारोगा पवन दुबे ने हाथ जोड़कर उनसे तो मुक्ति पा ली लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कप्तान अजित सिन्हा ने 'दरोगाजी चोरी हो गई' पर बार बालाओं का लुफ्त उठाने वाले चौकी इंचार्ज पवन दुबे को सोमवार रात दस बजे लाइन हाजिर कर दिया. एसपी अजित सिन्हा का कहना है कि वायरल वीडियो में दरोगा को प्रथम दृष्टया सर्विस नियमावली का उल्लंघन करते हुए पाया गया.

Advertisement

एसपी अजित सिन्हा ने कहा कि चौकी इंचार्ज पवन दुबे को लाइन हाजिर कर दिया गया है और इस मामले की जांच की जा रही है. गौरतलब है कि पवन दुबे वर्दी पहनकर बार बालाओं का डांस देख रहे थे. इस वजह से उन पर सर्विस नियमावली का उल्लंघन माना जा रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement