Advertisement

Kanpur: स्पा सेंटर के अंदर युवक की बेरहमी से पिटाई, Video वायरल

कानपुर के वेलनेस स्पा सेंटर में युवक अभिषेक शर्मा को चार-पांच युवक बेरहमी से बेल्टों से पीट रहे हैं, उस पर लात घुसे बरसा रहे हैं. इस पूरे मामले में पुलिस का रोल सवालों का घेरे में है.

कानपुर में स्पा सेंटर के अंदर युवक की पिटाई कानपुर में स्पा सेंटर के अंदर युवक की पिटाई
रंजय सिंह
  • कानपुर,
  • 06 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST
  • सवालों के घेरे में कानपुर पुलिस का रोल
  • उल्टे पीड़ित युवक से लिखाया माफीनामा

उत्तर प्रदेश के कानपुर में स्पा सेंटर के अंदर युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. कानपुर के वेलनेस स्पा सेंटर में युवक अभिषेक शर्मा को चार-पांच युवक बेरहमी से बेल्टों से पीट रहे हैं, उस पर लात घुसे बरसा रहे हैं. इस पूरे मामले में पुलिस का रोल सवालों का घेरे में है, क्योंकि उसने पिटाई करने वालों पर कार्रवाई करने की बजाय पीड़ित से ही माफीनामा लिखवा दिया.

Advertisement

कानपुर के नजीराबाद इलाके में चलने वाली स्पा सेंटर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें युवक को जमकर पीटा जा रहा है. मौके पर मौजूद लोग उसको बाल पकड़कर जमीन से दीवाल से लड़ा लड़ाकर घसीट-घसीट कर मार रहे हैं. जिस स्पा सेंटर में युवक को पीटा गया उससे नजीराबाद थाने की दूरी बमुश्किल 100 मीटर ही है.

युवक की पिटाई के बाद पुलिस ने कमाल का रोल अदा कर दिया. गुंडई दिखाने वालों ने युवक को पीटने के बाद खुद ही पुलिस को बुला लिया. पुलिस ने आकर पिटाई करने वाले गुंडों को पकड़ने की जगह युवक को ही पकड़ लिया. इसके बाद अभिषेक शर्मा से उल्टा माफीनामा लिखवाया गया.

इस माफी नामा में उसने लिखा कि मैं वैलनेस स्पा सेंटर गया था, जहां हाथापाई हो गई, मैं माफी मांगता हूं, पुलिस कोई कार्यवाही ना करें. जब हमने नजीराबाद पुलिस से इस बात की तो उन्होंने युवक का माफीनामा दिखाकर बताया कि घटना सोमवार की है, दोनों पक्षों ने कोई कंप्लेंट नहीं की, आपस में युवक ने माफी मांग ली.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement