Advertisement

विकास दुबे के करीबियों पर कसेगा ED का शिकंजा, संपत्तियों की होगी पड़ताल

कानपुर के विकास दुबे केस से जुड़े आरोपियों के खिलाफ जल्द मनी लॉन्ड्रिंग के तहत केस दर्ज किया जाएगा. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मुख्यालय ने लखनऊ के जोनल कार्यालय को इसकी मंजूरी दे दी है.

शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 14 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:07 AM IST

कानपुर के विकास दुबे केस से जुड़े आरोपियों के खिलाफ जल्द मनी लॉन्ड्रिंग के तहत केस दर्ज किया जाएगा. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मुख्यालय ने लखनऊ के जोनल कार्यालय को इसकी मंजूरी दे दी है. माना जा रहा है कि इसी सप्ताह केस दर्ज हो सकता है.

इस मामले में विकास दुबे और उसके परिजनों के अलावा उसके करीबी फाइनेंसर जय बाजपेई की संपत्तियों की भी जांच की जाएगी. बिकरु कांड के बाद एजेंसी ने विकास और उसके करीबियों की संपत्ति और दस्तावेजों की पड़ताल की थी, जिसके बाद यूपी सरकार की तरफ से जय की संपत्तियों की जांच के लिए भी ईडी को चिट्ठी लिखी गई थी.

Advertisement

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने विकास दुबे के परिजनों और उसके करीबी जय बाजपेई की संपत्ति की जांच के लिए ईडी को चिट्ठी लिखी थी. अब एजेंसी इन सभी आरोपियों की चल-अचल संपत्तियों का पता लगाकर उनकी जब्ती की कार्रवाई शुरू करेगी. इसके पहले यूपी सरकार की ओर से बनाई गई कमेटी ने तमाम नामी-बेनामी संपत्तियों का पता लगाया था.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement