Advertisement

अमरनाथ हमले के बाद कितनी सुरक्षित है कांवड़ यात्रा?

बता दें कि जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले में सात श्रद्धालु मारे गए और कई जख्मी हैं.

देवाधिदेव को जल चढ़ाने जाते कांवड़िये देवाधिदेव को जल चढ़ाने जाते कांवड़िये
पुनीत शर्मा
  • मेरठ ,
  • 14 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST

कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों पर सोमवार को हुए आतंकी हमले के बाद कांवड़ यात्रा की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं. सुरक्षा एजेंसियों ने कांवड़ यात्रा को लेकर भी टेरर अलर्ट जारी किया है.

बता दें कि जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले में सात श्रद्धालु मारे गए और कई जख्मी हैं.

अमरनाथ यात्रियों पर हमले के बाद आजतक की टीम ने कांवड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

Advertisement

गाजियाबाद में आजतक की टीम को ट्रक में सवार कई कांवड़िये मिले. इनमें महिलाएं और बच्चे भी थे. बातचीत में कांवड़ियों ने बताया कि वे फरीदाबाद से आ रहे थे और हर जगह पुलिस और चेकिंग मिली. उन्होंने कहा कि कहीं भी खतरे का एहसास नहीं हुआ.

इसके बाद एक ही बाइक पर सवार चार कांवड़िये मिले. उन्होंने कहा कि सरकार ने इंतज़ाम कर रखे हैं. कोई डर नहीं है. हालांकि एक ही बाइक पर बैठे चार कांवड़िये खुद ही कानून का मजाक उड़ा रहे थे.

आजतक की टीम जैसे ही आगे बढ़ी उन्हें हाइवे पर गश्त करती पुलिस की गाड़ी मिली. पूछने पर बताया कि आतंकी हमले के बाद कांवड़ में ऐसा न हो इसलिए सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है.

बहरहाल सरकार की पूरी कोशिश है कि कांवड़ यात्रा सुरक्षित रहे और इस दौरान कोई भी आतंकी घटना ना हो.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement