Advertisement

कासगंज में हिंसा के पीछे 'साजिश' की पड़ताल, जानें अब क्या हैं हालात

तीन दिन बाद भी कासगंज से दहशत दूर नहीं हो पाया है. पूरे शहर में या तो पुलिस की गश्ती दिखती है या फिर रैपिड एक्शन फोर्स की पहरेदारी. जब लगा कि हिंसा की आग बूझने लगी है तो रविवार की सुबह एक मेडिकल स्टोर को उपद्रवियों ने जलाकर खाक कर दिया. तिरंगा रैली और भारत माता के जयघोष पर जब सांप्रदायिक उन्माद के पत्थर फेंके गए तो शहर की शांति भंग होते देर नहीं लगी. तीन दिनों से यूपी पुलिस की पूरी ताकत कासगंज में लगी है लेकिन कानूनतंत्र की जगह लूटतंत्र हावी दिख रहा है.

कासगंज के हालात कासगंज के हालात
सुरभि गुप्ता/आशुतोष मिश्रा/मुनीष पांडे
  • कासगंज,
  • 28 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:54 PM IST

यूपी के कासगंज में 26 जनवरी के दिन हिंसा की वो आग सुलगी, जो तीन दिन बाद भी ठंडी नहीं पड़ी है. यूपी पुलिस के पसीने छूट रहे हैं. पूरा पुलिस तंत्र कासगंज में लगा है. लेकिन कासगंज काबू में नहीं आ रहा. कासगंज हिंसा को लेकर तरह-तरह की वजहें बताई गईं.

ये कहा गया कि तिरंगा रैली के विरोध में एक समुदाय ने हिंसा की शुरुआत की. ये भी कहा गया कि तिरंगा रैली के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे, जिससे मामला बिगड़ा. इसलिए 'आज तक' ने कासगंज में घूम-घमूकर ये पता लगाने की कोशिश की है कि आखिर 26 जनवरी को वहां हुआ क्या था. इस पड़ताल से इतना तो पता चल गया कि इस वक्त किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी.

Advertisement

वंदे मातरम V/S पाकिस्तान जिंदाबाद

26 जनवरी को आखिर क्या हुआ. जिसने पूरे कासगंज को सांप्रदायिक हिंसा की आग में धकेल दिया. ग्राउंड जीरो पर संवाददाता आशुतोष मिश्रा इस सवाल की पड़ताल करने निकले. कासगंज में एक मंदिर के पुजारी से पूछा कि 26 जनवरी की घटना के बारे में उन्होंने क्या सुना है और वो क्या जानते हैं. उन्होंने कहा कि आरएसएस वाले नारा लगा रहे थे, 'भारत में रहना होगा तो भारत माता की जय कहना होगा'.

दरअसल तीन दिन बाद भी कासगंज से दहशत दूर नहीं हो पाया है. पूरे शहर में या तो पुलिस की गश्ती दिखती है या फिर रैपिड एक्शन फोर्स की पहरेदारी. जब लगा कि हिंसा की आग बूझने लगी है तो रविवार की सुबह एक मेडिकल स्टोर को उपद्रवियों ने जलाकर खाक कर दिया. तिरंगा रैली और भारत माता के जयघोष पर जब सांप्रदायिक उन्माद के पत्थर फेंके गए तो शहर की शांति भंग होते देर नहीं लगी. तीन दिनों से यूपी पुलिस की पूरी ताकत कासगंज में लगी है लेकिन कानूनतंत्र की जगह लूटतंत्र हावी दिख रहा है.

Advertisement

यूपी पुलिस घुटनों के बल खड़ी है क्योंकि योगी सरकार की साख दांव पर है. रविवार को यूपी पुलिस ने उस आरोपी के घर धावा बोला जिसका नौजवान चंदन गुप्ता की हत्या के पीछे हाथ बताया जा रहा है. पुलिस ताला तोड़कर अंदर घुसी तो वो विदेशी पिस्तौल भी हाथ लगी जिसका इस्तेमाल हत्या में होने का शक है. सोचने वाली बात है, जिस पिस्तौल का हत्या में इस्तेमाल होने का शक है उसे यूपी पुलिस इस तरह हैंडल कर रही थी जैसे ये कोई खिलौना हो. खुले हाथों से पिस्तौल के साथ छेड़छाड़ हो रही था. ना फिंगर प्रिंट की फिक्र ना फॉरेंसिंक की चिंता.

इसे पुलिस की घोर लापरवाही नहीं तो और क्या माना जाए. कासगंज में तीन दिनों से यूपी पुलिस ने एड़ी चोटी का जोर लगा रखा है. आरोपियों को थोक के भाव में जेल भेजा जा रहा है. ड्रोन से आसमानी निगरानी हो रही है. दोनों समुदायों के बीच भाईचारा बैठक कराई गई. लेकिन अभी तक आगजनी और हिंसा पर फुल कंट्रोल नहीं हो सका है. तीन दिन बाद पुलिस को कासगंज में हिंसा के पीछे साजिश के तार दिख रहे हैं. डीएम आरपी सिंह कह रहे हैं कि शहर का ही एक छोटा-सा ग्रुप हिंसा भड़काने में लगा है. शहर के एसपी सुनील सिंह एक कदम आगे बढ़कर हिंसा के पीछे सियासी साजिश बता रहे हैं.

Advertisement

वो मुट्ठी भर लोग कौन हैं, वो लोकल ग्रुप कौन हैं, और उनकी पीठ पर किसी राजनीतिक ताकत का हाथ है. इसका खुलासा शायद पुलिस या प्रशासन बाद में करे. कासगंज को इससे क्या लेना-देना. इस शहर को तो अमन-चैन चाहिए. दहशत से मुक्ति चाहिए और पटरी पर जिंदगी चाहिए

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement