
कोरोना काल में सिर्फ रिश्तों में दूरी नहीं आई थी, भक्त भी अपने भगवान से दूर हो लिए थे. मंदिर बंद रहे और भक्तों को भगवान के दर्शन नहीं हो पा रहे थे. लेकिन अब जैसे-जैसे स्थिति सुधर रही है, मंदिर भी खुल रहे हैं और भक्तों का आना भी शुरू हो गया है. अब काशी विश्वनाथ मंदिर में भी भक्तों के लिए खास इंतजाम किया जा रहा है.
जैसे-जैसे सावन माह नजदीक आता जा रहा है, वैसे ही वैसे काशी में बाबा विश्वनाथ मंदिर में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर तैयारियों का दौर भी तेज होता जा रहा है. इसी वजह से नवंबर मध्य तक बनकर तैयार होने वाले काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर में सावन की छटा दिखने लगेगी और दर्शन भी ज्यादा भव्य हो जाएंगे. वहीं तैयार हो चुके मंदिर के चौक और मंदिर परिसर में ही भक्त कतार में दर्शन के पहले इंतजार कर सकेंगे. इससे सड़कों पर लगने वाले जाम से भी निजात मिलेगी और भक्त काफी समय मंदिर में बिता पाएंगे.
बाबा विश्वनाथ के भक्तों को मंदिर परिसर का तोहफा
इस बारे में और जानकारी देते हुए वाराणसी के मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने बताया कि काशी विश्वनाथ का काम तेज गति से चल रहा है. कोविड के चलते कामगारों के अपने गंतव्य स्थान पर चले जाने के चलते काम प्रभावित हुआ था, लेकिन काम बंद कभी भी नहीं हुआ था. मौजूदा वक्त सारे मजदूर आ चुके हैं और कोशिश है कि 15 नवंबर तक काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर या विश्वनाथ धाम का काम हो जाएगा पूरा. उन्होंने आगे बताया कि सावन में मंदिर चौक और मंदिर परिसर का हिस्सा काफी खुल चुका है. उन्होंने जोर देकर कहा है कि इस बार कोशिश है कि मंदिर परिसर में ही ज्यादा से ज्यादा लोग इकट्ठा हो सकें और सड़क पर कतार न लगे. इस सावन में परिसर और चौक एरिया का प्रभावी अंदाज में इस्तेमाल किया जाएगा.
अब भक्तों को ये इंतजाम कितना भाता है और उनके दर्शन कितने सरल हो जाते हैं, ये आने वाले दिनों में साफ हो जाएगा. अभी के लिए सभी सावन माह का इंतजार कर रहे हैं. सभी को उम्मीद है कि इस साल काशी में बाबा विश्वनाथ के भव्य दर्शन हो पाएंगे.