Advertisement

उत्तर प्रदेशः कौशांबी जिले के स्कूल में 41 बच्चे मिले कोरोना पॉजिटिव, खाना बनाने वाला भी चपेट में

यूपी में हर रोज कोरोना संक्रमण के लिहाज से रिकॉर्ड टूट रहे हैं. इस बीच कौशांबी जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय टेवा मंझनपुर के 41 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई) सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
समर्थ श्रीवास्तव
  • प्रयागराज,
  • 11 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 9:06 PM IST
  • जवाहर नवोदय विद्यालय मंझनपुर के 41 बच्चे संक्रमित
  • सभी बच्चों को स्कूल में ही क्वारंटाइन किया गया
  • लखनऊ स्थित पीजीआई में 73 नर्स कोरोना संक्रमित

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय टेवा मंझनपुर के 41 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनके साथ ही खाना बनाने वाला मेट भी कोरोना से संक्रमित हो गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच कर रही हे. फिलहाल सभी को स्कूल में ही क्वारंटीन किया गया है.

इस बीच यूपी में हर रोज कोरोना केस को लेकर रोज नए रिकॉर्ड टूट रहे हैं. 10 अप्रैल को प्रदेश में 12,787 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं जबकि बीते 24 घंटे में 48 लोगों की मौत हुई है. इसके पहले 9 अप्रैल को 9,695, 8 अप्रैल को 8,490 और 11 सितंबर को 7,103 मरीज पाए गए थे. इसके साथ ही प्रदेश में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 6,76,739 हो चुकी है.

Advertisement

बता दें कि राजधानी लखनऊ में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच डॉक्टर, रेजिडेंट और सहयोगी स्टाफ भी संक्रमित होते जा रहे हैं. हालत यह है कि संजय गांधी चिकित्सा आयुर्विज्ञान संस्थान (पीजीआई) में करीब 100 तो केजीएमयू में 250 के लगभग स्टाफ पॉजिटिव हो चुका है. इससे स्थिति और चिंताजनक हो गई है.

केजीएमयू में करीब 250 संक्रमित

ऐसे में पीजीआई में संक्रमित होने वालों में सबसे ज्यादा संख्या नर्सेज की है. यहां 73 नर्स संक्रमित हैं. वहीं पैरामेडिकल सहित कार्यालय में अन्य 25 लोग वायरस की चपेट में हैं. पीजीआई में इमर्जेंसी स्टाफ मरीजों को इलाज न मिलने पर कर्मचारियों ने संस्थान प्रशासन के खिलाफ घेराव करने की बात भी कही है.

इसके अलावा केजीएमयू में करीब 250 लोग संक्रमित हैं. इनमें 125 से ज्यादा रेजिडेंट, दो इंटर्न, 20 फैकल्टी और 100 के करीब अन्य स्टाफ है. सबसे ज्यादा मामले सर्जरी विभाग में हैं. यहां संक्रमितों की संख्या 30 के करीब है. इसके बाद मानसिक रोग विभाग के 15 लोग संक्रमित हैं. इसके अलावा लगभग हर विभाग से डॉक्टर, रेजिडेंट तथा अन्य स्टाफ पॉजिटिव हो चुका है.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement