Advertisement

आजतक इंपैक्टः डिप्टी CM दफ्तर से शूटर बेटी को फोन, एयरगन का मांगा कोटेशन

आजतक डिजिटल की खबर का बड़ा असर हुआ है. चार गोल्ड मेडल जीतने वाली उत्तर प्रदेश की शूटर बेटी जागृति सिंह मौर्या को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने फोन करके मदद का आश्वासन दिया है.

शूटर बेटी जागृति सिंह मौर्या शूटर बेटी जागृति सिंह मौर्या
aajtak.in
  • कौशांबी,
  • 02 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST
  • डिप्टी CM के दफ्तर ने की जागृति से बात
  • ओपन एयर गन देने का दिया आश्वासन

आजतक डिजिटल की खबर का बड़ा असर हुआ है. चार गोल्ड मेडल जीतने वाली उत्तर प्रदेश की शूटर बेटी जागृति सिंह मौर्या को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दफ्तर ने फोन करके मदद का आश्वासन दिया है. इसके साथ ही ओपन एयर गन का कोटेशन मंगा लिया गया है. डिप्टी सीएम ने जल्द से जल्द ओपन एयर गन उपलब्ध कराने को कहा है.

Advertisement

आजतक डिजिटल ने 'UP की जिस बेटी ने जीते 4 गोल्ड मेडल, 4 लाख रुपये ने रोक दिए उसके कदम'  शीर्षक से आज ही खबर प्रकाशित की थी. इसके बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के ऑफिस से जागृति सिंह के पिता को फोन आया और उनसे गन का कोटेशन मांगा गया है, जिसे जागृति के पिता ने डिप्टी सीएम के ऑफिस भेजने की तैयारी शुरू कर दी है.

कौशांबी के सिराथू तहसील के धुमाई गांव की रहने वाली जागृति सिंह मौर्या को जल्द ही एयरगन मिल सकता है. डिप्टी सीएम के कार्यालय से जागृति सिंह को फोन किया गया. पहले हाल चाल लिया गया. इसके बाद खेल के बारे में पूछा गया. कार्यालय के अधिकारियों ने जागृति सिंह को आश्वस्त किया है कि उन्हें जल्द ही एयरगन मुहैया कराई जाएगी.

Advertisement

एयरगन का कोटेशन मांगा गया, अब जागृति के पिता मेरठ से एयरगन का कोटेशन बनवा कर भेजने के लिए कहा गया है. जागृति सिंह के पिता शुभनेत्र ने बताया है कि जल्द ही वह कोटेशन डिप्टी सीएम कार्यालय भेजवायेंगे.

जागृति सिंह मौर्या ने रायफल शूटिंग में चार गोल्ड मेडल जीते हैं. इसकी शुरूआत जागृति सिंह ने वर्ष 2016 में गोरखपुर से की थी. इसके बाद जागृति सिंह ने पलटकर नहीं देखा. जागृति ने राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में वर्ष 2017, 2018 और वर्ष 2019 में गोल्ड मेडल जीते.

(रिपोर्ट- अखिलेश कुमार)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement