Advertisement

Kushinagar: सांपों का बसेरा बना सरकारी स्कूल का क्लासरूम, दहशत में बच्चे और शिक्षक

यूपी के कुशीनगर जिले के दो सरकारी स्कूलों में सांप निकलने की घटनाएं सामने आई हैं. इससे स्कूलों में अफरा-तफरी मच गई. छात्र और शिक्षक दहशत में हैं. कई बच्चों ने सांपों के डर से स्कूल जाना बंद कर दिया है. शिक्षकों ने मांग करते हुए कहा है कि स्कूल की इमारतें जर्जर हो चुकी हैं, इस बारे में अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए.

सरकारी स्कूल में निकले सांप. सरकारी स्कूल में निकले सांप.
संतोष सिंह
  • कुशीनगर,
  • 04 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के दो सरकारी स्कूलों में सांप निकले हैं. सांप निकलने की घटनाओं के बाद शिक्षक और छात्र डरे हुए हैं. कई छात्र सांपों के डर से स्कूल नहीं जा रहे हैं. शिक्षकों का कहना है कि स्कूलों की इमारतें जर्जर हो चुकी हैं, इस बारे में आला अधिकारियों को जानकारी दी जा चुकी है, लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, कुशीनगर जिले के विशुनपुरा ब्लॉक के पिपरासी पिपरपाती गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में बच्चे क्लास में बैठे थे, उसी दौरान अलमारी से रसोइया सामान निकालने गया. जैसे ही रसोइये ने अलमारी खोली तो उसमें से सांप निकल आया. सांप को फुफकारते देख अफरा-तफरी मच गई.

स्कूल के शिक्षकों ने तुरंत इस मामले की सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वन विभाग की मदद से सांप को रेस्क्यू किया. स्कूल से सांप भले ही पकड़ लिया गया हो, लेकिन बच्चे अभी भी डरे हुए हैं. सांप के डर स्कूल में बच्चों की संख्या भी कम हो गई है.

विशुनपुरा ब्लॉक के स्कूल में भी निकल आया सांप

पिपरासी प्राथमिक विद्यालय में सांप निकलने के बाद विशुनपुरा ब्लॉक के चितहा प्राथमिक विद्यालय में भी सांप निकला है. क्लास में सांप को देख बच्चे भागने लगे. पूरे स्कूल में अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान शिक्षकों ने जान जोखिम में डालकर सांप को स्कूल से बाहर किया.

Advertisement

दो-दो सरकारी स्कूलों में सांप निकलने की घटना के बाद छात्र और शिक्षक डरे हुए हैं. शिक्षकों का कहना है कि विद्यालय भवन जर्जर हैं, जहां सांपों ने बसेरा बना लिया है. कई विभागीय अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दी गई है, अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिससे बच्चों की जान खतरे में बनी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement