Advertisement

कुशीनगर हादसा: किसी ने पत्नी खोई, किसी ने बेटी...कुएं का स्लैब गिरते ही मचा हाहाकार

यूपी के कुशीनगर जिले में बुधवार रात एक मांगलिक कार्यक्रम के दौरान 13 लोगों की कुएं में गिरने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कुएं पर लगी लोहे की जाली टूट गई जिसके चलते उस पर खड़ी महिलाएं और लड़कियां कुएं में गिर गईं. मौके पर पुलिस और गांव के लोगों की भीड़ जुट गई.

कुशीनगर में हल्दी रस्म के दौरान कुएं में गिरीं महिलाएं, 13 की मौत (फोटो- ANI) कुशीनगर में हल्दी रस्म के दौरान कुएं में गिरीं महिलाएं, 13 की मौत (फोटो- ANI)
aajtak.in
  • कुशीनगर,
  • 17 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST
  • कुशीनगर में शादी की खुशियां मातम में बदलीं
  • मांगलिक कार्यक्रम के दौरान कुएं में गिरे लोग
  • कुएं पर लगी लोहे की जाली टूटने से हुआ हादसा

कुशीनगर जिले के नौरंगिया स्कूल टोला पर हल्दी की रस्म देख रही महिलाओं और बच्चियों के एक साथ कुएं में गिर जाने की खबर जिसने भी सुनी वह दंग रह गया. इस घटना में 13 लोगों को मौत हो गई है, कई महिलाएं घायल हैं. गांव में चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. लोग अपनों को ढूंढने में लग गए. इस घटना में किसी ने अपनी बहन, बेटी तो किसी ने बहू और पत्नी को खो दिया. 

Advertisement

क्या कैसे हुआ 

कुशीनगर के नौरंगिया के स्कूल टोला में एक शादी होनी है. महिलाएं हल्दी की रस्म अदायगी के दौरान गांव में बाहर मटकोर करने गई थीं. वहां कुएं की स्लैब के ऊपर खड़ी होकर कार्यक्रम देखने लगी. तभी स्लैब टूट गई. जिससे उस पर खड़ी महिलाएं और बच्चियां एक साथ कुएं में गिर गईं. इस वजह से 13 लोगों की मौत हो गई. 

अपनों का छूटा साथ

महिलाएं मटकोर में व्यस्त थी तो पुरुष खाना बनाने की तैयारी में लगे थे. इसी बीच कुएं में महिलाओं के गिरने की खबर से हर कोई उस तरफ दौड़ पड़ा. लोगों को समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करें. बताया जा रहा है कि कुछ नौजवान लड़के रस्सी के सहारे कुएं में उतर गए और महिलाओं व बच्चियों को निकालना शुरू कर दिया. लोग वहां पर चीख रहे थे. परिजन अपनों को खोजने में लगे थे. कुछ ही देर में गांव में एंबुलेंस और सरकारी गाड़ियां पहुंच गई. हर कोई अपनों की सलामती के लिए दुआएं कर रहा था. कोई अस्पताल भागा तो कोई घटना स्थल पर. जैसे ही इस घटना की सूचना आसपास के गांव में पहुंची वहां से भी लोग आ गए. लोगों को समझ में नहीं आ रहा था कि कैसे अपनों को ढूंढा जाए . वैसे तो पूरे गांव के लिए कभी ना भूलने वाला जख्म दिया है लेकिन इसमें कई परिवार ऐसे हैं जिन्होंने अपनी मां बहन बेटी और पत्नी को खो दिया. एक एक परिवार तो ऐसा है जिसमें एक साथ दो बेटियों को खोया. 

Advertisement

मृतकों की सूची

1-पूजा पुत्री बलवंत यादव 19 वर्ष, निवासी नौरंगिया स्कूल टोला।
2-पूजा पुत्री राम बहाली चौरसिया 20 वर्ष।
3-शशि कला पुत्री मदन चौरसिया 15 वर्ष।
4-शकुंतला देवी पत्नी भोला चौरसिया 35 वर्ष।
5-ममता देवी पत्नी रमेश चौरसिया 35 वर्ष।
6-मीरा पुत्री सुभग विश्वकर्मा 25 वर्ष।
7-परी पुत्री राजेश चौरसिया 14 वर्ष।
8-ज्योति पुत्री रामबली चौरसिया 15 वर्ष।
9-राधिका पुत्री महेश कुशवाहा 16 वर्ष।
10-सुंदरी पुत्री प्रमोद कुशवाहा 8 वर्ष।
11-आरती पुत्री इंद्र जीत चौरसिया 15 वर्ष, निवासी गिदहा कसया।
12.  पप्पी 20 वर्ष
13. मन्नू 18 वर्ष

सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे : 

देर रात डीएमएस राजलिंगम, एसपी सचिन्द्र पटेल के अलावा स्थानीय सांसद विजय दुबे भी पहुंच गए. कुछ देर बाद कमिश्नर रवि कुमार एनजी व डीआईजी भी पहुंचे. घटना की जानकारी लेने के बाद लोगों को शांत कराया.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement