Advertisement

2 साल की परी से लेकर 35 साल की ममता तक... Kushinagar Tragedy में इनकी गई जान

कुशीनगर में शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई, जब हल्दी की रस्म के दौरान दिल दहलाने वाला हादसा हुआ. कुएं में गिरने से 13 लड़कियों और महिलाओं की मौत हो गई.

Kushinagar Wedding Tragedy Kushinagar Wedding Tragedy
गजेंद्र त्रिपाठी
  • कुशीनगर,
  • 17 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST
  • कुशीनगर में 13 लड़कियों-महिलाओं की मौत
  • कुएं का स्लैब टूटने के कारण हादसा

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बुधवार की शाम दर्दनाक हादसा हुआ. शादी समारोह के जश्न के दौरान कुएं का स्लैब गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई. इसमें 7 नाबालिग लड़कियां और 6 महिलाएं शामिल हैं. घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है. प्रशासन के आला अफसर भी गांव में पहुंच गए हैं, लेकिन उन्हें विरोध का सामने करना पड़ा. 

Advertisement

दरअसल, कुशीनगर में शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई, जब हल्दी की रस्म के दौरान दिल दहलाने वाला हादसा हुआ. कुएं में गिरने से 13 लड़कियों और महिलाओं की मौत हो गई. चंद पहले तक ये महिलाएं शादी के मंगल गीत गा रही थीं, लेकिन चंद पल बाद ही मातम छाया हुआ है. मरने वालों में 2 साल की बच्ची भी शामिल है.

कुशीनगर के नौरंगिया गांव में चंद पल में कई परिवारों की जिंदगी मातम में बदल गई. जिस कुएं पर महिलाएं हल्दी की रस्म के गीत गा रही थीं वहां आधी रात जिंदगी बचाने का ऑपरेशन चल रहा था, लेकिन ये रेस्क्यू ऑपरेशन जब तक पूरा हुआ तब 13 बेशकीमती जिंदगी खत्म हो चुकी थी. अभी कई महिलाएं घायल हैं.

इनकी हुई मौत

हादसे में सात नाबालिगों समेत 13 की मौत हो गई है. मरने वालों में 7 साल की आरती, 2 साल की परी, 9 साल की सुंदरी, 12 साल की मन्नू, 15 साल की शशी बाला, 16 साल की ज्योति, 17 साल की पूजा, 20 साल की एक और पूजा, 20 साल की बृंदा, 35 साल की ममता, 22 साल की मीरा, 34 साल की शकुंतला और 20 साल की राधिका शामिल है.

Advertisement

क्या है पूरा मामला

कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया गांव के स्कूल टोला में इस कुएं पर एक शादी की हल्दी की रस्म चल रही थी. बड़ी तादाद में महिलाएं कुएं के स्लैब पर इकट्ठा थी. तभी कुएं का कमजोर स्लैब टूट गया. महिलाएं और लड़कियां कुएं में गिर गईं. इन्हें बचाने की कोशिश में कई और महिलाएं कुएं में कूद पड़ी. 

कुआं पानी से भरा था, लिहाजा जान बचाना मुश्किल हो गया. कुएं का स्लैब टूटते ही चीख-पुकार मच गई. आरोप है कि एंबुलेंस को कॉल किया गया लेकिन एंबुलेंस आने में काफी वक्त लग गया. एंबुलेंस आने से पहले स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच चुकी थी. हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए 4 लाख की सहायता राशि की घोषणा की गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement