Advertisement

मजदूर के पास नहीं थे रिश्वत देने के पैसे तो लेखपाल ने करा ली अपने घर की पुताई, अब हुई कार्रवाई

दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में रिश्वतखोरी का बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक मजदूर जब तहसीलदार के दफ्तर में जमीन अपने नाम लिखवाने गया तो उससे लेखपाल ने 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की .जब मजदूर ने कहा कि वो इतने पैसे नहीं दे पाएगा तो लेखपाल ने बतौर रिश्वत मजदूर से अपने घर की पुताई करवा ली.

रिश्वतखोरी का हैरान कर देने वाला मामला आया सामने रिश्वतखोरी का हैरान कर देने वाला मामला आया सामने
मयंक गौड़
  • गाजियाबाद,
  • 07 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 6:50 AM IST
  • रिश्वत के नहीं थे पैसे तो लेखपाल ने करा ली पुताई
  • मजदूर से पुताई करवाई, लेखपाल सस्पेंड

रिश्वत मांगने के बहुत मामले आपने सुने होंगे पर यूपी के गाजियाबाद में रिश्वत लेने का अनोखा मामला सामने आया है. यहां रिश्वत में कुछ नहीं मिला, तो रिश्वत लेने वाले ने अपना निजी मकान ही पुतवा लिया.

रिश्वत का ये अनोखा मामला गाजियाबाद के मोदीनगर तहसील से सामने आया है, जहां जमीन अपने नाम कराने पहुंचे एक शख्स से विनोद नाम के लेखपाल ने 10,000 रुपये रिश्वत की मांग की.

Advertisement

जब शख्स ने बताया कि 10,000 रुपये की रकम उसके लिए बहुत बड़ी है और वह मजदूरी कर अपने परिवार का खर्चा चलाता है. मुश्किल से उसके परिवार का गुजर बसर होता है. इस पर भी लेखपाल को तरस नहीं आया. उसका काम करने की बजाय लेखपाल ने मजदूर से कहा कि वह मजदूरी में क्या काम करता है.

युवक द्वारा पुताई का काम बताए जाने के बाद लेखपाल ने उसे अपने निजी घर की पुताई का काम सौंप दिया. बात यहीं खत्म नहीं हुई. पुताई का काम कराने के बाद भी लेखपाल ने उस मजदूर युवक का काम नहीं किया, जिससे परेशान होकर अब पीड़ित ने मोदीनगर के एसडीएम से उसकी शिकायत की है.

पीड़ित ने बताया कि जमीन पर नाम चढ़ाने के लिए 10 हजार रुपये मांगे, मेरे पास पैसे नहीं होने की बात पर घर की पुताई करायी. कोई पैसे नहीं दिए और जमीन पर नाम भी नहीं चढ़ाया और कहा कि अब उसका ट्रांसफर हो गया है.

Advertisement

एसडीएम शुभांगी शुक्ला का कहना है कि मामला संज्ञान में आने के बाद उन्होंने तहसीलदार को पूरे मामले की जानकारी लेने के लिए बोल दिया था जिसकी रिपोर्ट तहसीलदार ने उन्हें सौंप दी है जिसमें लेखपाल विनोद को दोषी पाया गया है. इसके बाद लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement