Advertisement

लखीमपुर की घटना का नया VIDEO वायरल, विरोध कर रहे किसानों को तेज रफ्तार थार ने कुचला

घटना से जुड़ा एक और वीडियो सामने आया है. हालांकि, यह वीडियो उसी पुराने वाले से ही संबंधित है, जिसमें थार गाड़ी किसानों की भीड़ को रौंदते हुए दिखाई दी थी. इस बार वीडियो पहले वाले वीडियो से लंबा है और स्पष्ट तौर पर कई चीजें दिखाई दे रही हैं.

गाड़ी ने तेज रफ्तार से किसानों को रौंदा (स्क्रीनग्रैब) गाड़ी ने तेज रफ्तार से किसानों को रौंदा (स्क्रीनग्रैब)
आशीष श्रीवास्तव
  • लखीमपुर खीरी,
  • 06 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 7:51 AM IST
  • लखीमपुर खीरी की घटना का नया वीडियो वायरल
  • थार गाड़ी ने तेज रफ्तार से किसानों को रौंदा
  • राहुल-प्रियंका ने की पीड़ित परिवार से मुलाकात

Lakhimpur Car New Video: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में बीते रविवार को हुई बीजेपी नेताओं और किसानों के बीच हिंसक झड़प के बाद मचा घमासान अब तक खत्म नहीं हुआ है. घटना से जुड़े कई वीडियो अब तक सामने आ चुके हैं, जिसके बाद विपक्ष यूपी और केंद्र सरकार पर अधिक हमलावर हो गया. घटना से जुड़ा एक और वीडियो बुधवार रात सामने आया है. हालांकि, यह वीडियो उसी पुराने वाले से ही संबंधित है, जिसमें थार गाड़ी किसानों की भीड़ को रौंदते हुए दिखाई दी थी. इस बार वीडियो पहले वाले वीडियो से लंबा है और स्पष्ट तौर पर कई चीजें दिखाई दे रही हैं.

Advertisement

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में थार गाड़ी किसानों के जुलूस को रौंदते हुए तेजी से निकलती हुई दिख रही है. वीडियो में किसानों के हाथों में काले रंग के झंडे हैं और वे एक साथ आगे बढ़ रहे हैं. इसी दौरान, पीछे से तेज रफ्तार के साथ थार गाड़ी तेजी से किसानों के ऊपर चढ़कर गुजर जाती हैं. उसके पीछे दो अन्य कारें भी जाती हुई दिखती हैं. घटना के बाद फौरन लोग इधर-उधर भागने लगते हैं. 

जानकारी के अनुसार, थार ने जैसे ही लोगों को कुचला तो डिस्बैलेंस होकर आगे ड्राइवर ने कार रोक दी. काफिले के पीछे की दो गाड़ियां हूटर बजाते हुए निकल गईं. इतने में किसानों ने थार पर हमला बोल दिया. इसी थार का ड्राइवर हरिओम था. इसमें ही शुभम और सुमित जायसवाल सवार थे. जायसवाल के भागने का वीडियो सामने आ गया था, लेकिन हरिओम और शुभम भीड़ के हत्थे चढ़ गए थे.

Advertisement

लखीमपुर खीरी की घटना के बाद किसानों ने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा पर गाड़ी चढ़ाने का आरोप लगाया है, जबकि केंद्रीय मंत्री और उनके बेटे, दोनों  इन आरोपों को खारिज करते रहे हैं. दोनों का दावा है कि जिस समय यह घटना हुई, तब आशीष मिश्रा गाड़ी में नहीं, बल्कि कार्यक्रम स्थल पर मौजूद थे.

इस सिलसिले में किसानों ने आशीष मिश्रा के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई है. हालांकि, अब तक उनसे पुलिस ने पूछताछ नहीं की है, जिसको लेकर विपक्ष और पीड़ित परिजन सवाल उठा रहे हैं. इससे पहले वायरल हुए वीडियो को लेकर कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, सपा समेत विपक्षी दल राज्य सरकार पर हमला बोल चुके हैं और साथ ही मंत्री को बर्खास्त एवं बेटे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. 

राहुल-प्रियंका ने की पीड़ित परिवार से मुलाकात
लखीमपुर खीरी जाने के दौरान पहले हिरासत और फिर गिरफ्तार की गईं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को बुधवार को रिहा कर दिया गया. वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी पंजाब और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों के साथ लखीमपुर खीरी पहुंचे. शुरुआत में यूपी सरकार ने राहुल समेत अन्य कांग्रेसी नेताओं को पीड़ित परिजनों से मुलाकात करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था, लेकिन फिर बाद में इजाजत दे दी गई. लखनऊ एयरपोर्ट पर राहुल गांधी कुछ देर के लिए धरने पर भी बैठे और फिर बाद में पुलिस प्रशासन ने उनकी बातों को स्वीकार करते हुए उन्हें निजी गाड़ी से लखीमपुर जाने की अनुमति दे दी. राहुल, प्रियंका समेत कांग्रेस नेता बुधवार रात लखीमपुर पहुंचे और पीड़ित परिवार वालों से मुलाकात की. इस बीच, छत्तीसगढ़ और पंजाब की कांग्रेस सरकार ने पीड़ित परिवार वालों को 50-50 लाख रुपये बतौर मुआवजा देने का भी ऐलान किया है.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement