Advertisement

लखीमपुर कांड: किसानों के परिजनों से मुलाकात के बाद सिद्धू का मौन व्रत, भूख हड़ताल पर बैठे

सिद्धू ने मौनव्रत से पहले कहा कि जब तक अजय मिश्रा के बेटे आशीष के ऊपर कार्रवाई नहीं होती, जांच में शामिल नहीं होते, वे यहां भूख हड़ताल पर बैठेंगे. उन्होंने कहा, इस बयान के बाद मैं मौन हूं और किसी से कोई बात नहीं करेंगे. इतना ही नहीं सिद्धू ने पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से घर वापस जाने की अपील की है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से लिखकर यह बात कही.

मौन और भूख हड़ताल पर बैठे सिद्धू मौन और भूख हड़ताल पर बैठे सिद्धू
कुमार अभिषेक
  • लखीमपुर खीरी ,
  • 08 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 6:58 PM IST
  • सिद्धू की मांग- अजय मिश्रा के बेटे की गिरफ्तारी हो
  • सिद्धू बोले- कार्रवाई होने तक हड़ताल खत्म नहीं करेंगे

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू शुक्रवार को लखीमपुर हिंसा में मारे गए किसानों के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे. उन्होंने हिंसा में मारे गए लवप्रीत और रमन कश्यप के परिजनों से मुलाकात की. इसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू मौनव्रत और भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. सिद्धू की मांग है कि जब तक केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे की गिरफ्तारी नहीं होती, वे हड़ताल खत्म नहीं करेंगे. 

Advertisement

सिद्धू ने मौनव्रत से पहले कहा कि जब तक अजय मिश्रा के बेटे आशीष के ऊपर कार्रवाई नहीं होती, जांच में शामिल नहीं होते. वे यहां भूख हड़ताल पर बैठेंगे. उन्होंने कहा, इस बयान के बाद मैं मौन हूं और किसी से कोई बात नहीं करेंगे. इतना ही नहीं सिद्धू ने पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से घर वापस जाने की अपील की है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से लिखकर यह बात कही. 

इससे पहले सिद्धू ने लवप्रीत सिंह के परिजनों के साथ मुलाकात की. उन्होंने ट्वीट किया, न्याय में देरी, अन्याय के बराबर है. केंद्रीय मंत्री के बेटे द्वारा नृशंस हत्याओं के शिकार लवप्रीत के परिवार के साथ.
 


भाजपा पर साध रहे निशाना 

लखीमपुर हिंसा को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू लगातार भाजपा सरकार पर निशाना साध रहे हैं. इससे पहले उन्होंने बुधवार को उन्होंने प्रियंका गांधी को हिरासत में लेने पर भाजपा पर निशाना साधा था. सिद्धू ने ट्वीट किया था, 54 घंटे हो गए हैं, प्रियंका गांधी को किसी कोर्ट के सामने पेश नहीं किया गया है. 24 घंटे से ज्यादा किसी को अवैध तरीके से हिरासत में रखना मूल अधिकारों का उल्लंघन हैं. भाजपा और उत्तर प्रदेश पुलिस आप भारत के संविधान की भावना का हनन कर रहे हैं. आप बुनियादी मानवाधिकारों को ठेस पहुंचा रहे हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement