Advertisement

पूर्व विधायक की हत्या पर अखिलेश बोले- हिल गया प्रदेश, योगी राज में कानून-व्यवस्था से भयभीत है जनता

अखिलेश यादव ने ट्वीट करके कहा कि पुलिस की मौजूदगी में आज दिनदहाड़े लखीमपुर में तीन बार के विधायक रहे निर्वेंद्र मिश्रा की निर्मम हत्या और उनके पुत्र पर हुए कातिलाना हमले से प्रदेश हिल गया है.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 06 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST
  • लखीमपुर में पूर्व विधायक की पीट-पीटकर हत्या
  • विपक्षी दलों ने योगी सरकार को आड़े हाथों लिया
  • कब तक नाकामियों पर पर्दा डालेगी सरकारः लल्लू

उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार फिर सवालों के घेरे में है. लखीमपुर खीरी में रविवार को जमीन के विवाद में पूर्व विधायक निर्वेंद्र कुमार मिश्रा की हत्या के बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर है. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि इस घटना से प्रदेश हिल गया है.

अखिलेश यादव ने ट्वीट करके कहा कि पुलिस की मौजूदगी में आज दिनदहाड़े लखीमपुर में तीन बार के विधायक रहे निर्वेंद्र मिश्रा की निर्मम हत्या और उनके पुत्र पर हुए कातिलाना हमले से प्रदेश हिल गया है. भाजपा राज में प्रदेश की जनता कानून-व्यवस्था के विषय पर चिंतित ही नहीं, भयभीत भी है.

Advertisement

 

इस घटना को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि ये योगी आदित्यनाथ का जंगलराज ही है, जहां जनप्रतिनिधि तक सुरक्षित नहीं हैं. प्रदेश में बिगड़ती सुरक्षा व्यवस्था पर अजय कुमार लल्लू ने कहा कि लखीमपुर खीरी में सिर्फ 15 दिन के अंदर 15 से अधिक हत्याएं हो चुकी हैं.

उन्होंने कहा कि तीन बार के विधायक रहे निर्वेंद्र कुमार मिश्र की एक विवाद में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. ये योगी आदित्यनाथ का जंगलराज ही है, जिसमें जनप्रतिनिधि तक सुरक्षित नहीं है. आम आदमी की सुरक्षा की तो आप कल्पना भी नहीं कर सकते.

अजय कुमार लल्लू ने ट्वीट किया, लखीमपुर में नाबालिगों के हत्याओं के दौर के बाद उप्र के जंगलराज ने अब पूर्व विधायक को शिकार बनाया. 3 बार के पूर्व विधायक निर्वेंद्र मिश्रा की निर्मम हत्या. मुख्यमंत्री जी! कब तक पर्दा डालोगे अपनी नाकामियों पर? कब तक चुप रहोगे इन हत्याओं पर? अब कितनों जानों पर नींद से जगोगे?'

Advertisement

वहीं, प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि लखीमपुर खीरी के पूर्व विधायक निर्वेंद्र कुमार मिश्रा उर्फ मुन्ना की निर्मम हत्या व इसी जिले में छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या की घटनाएं दुखद और चिंताजनक है.

जानकारी के मुताबिक, लखीमपुर के थाना संपूर्णानगर क्षेत्र के त्रिकौलिया पढ़ुवा में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष रविवार को दिन में ही भिड़ गए थे. इसमें एक पक्ष पलिया  पूर्व विधायक निर्वेंद्र कुमार मिश्रा उर्फ मुन्ना का था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement