Advertisement

Lakhimpur Case: आशीष मिश्रा की रिहाई पर बोले राकेश टिकैत- क्या देश में नॉर्थ कोरिया बनाकर किम जोंग उन पैदा करना चाहते हैं?

आशीष मिश्रा की रिहाई से पहले ही किसान नेता राकेश टिकैत लखीमपुर पहुंचे. उन्होंने कहा कि हम किसानों को न्याय नहीं दिला पाए, इसलिए जिला जेल के बाहर धरने पर बैठेंगे.

 आशीष मिश्रा की रिहाई से पहले लखीमपुर पहुंचे राकेश टिकैत. (फाइल फोटो) आशीष मिश्रा की रिहाई से पहले लखीमपुर पहुंचे राकेश टिकैत. (फाइल फोटो)
अभिषेक वर्मा
  • लखीमपुर खीरी,
  • 15 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST
  • आशीष मिश्रा की रिहाई से भड़के राकेश टिकैत
  • टिकैत ने लखीमपुर जेल के बाहर बैठने की कही बात

लखीमपुर हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की रिहाई को लेकर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत भड़क उठे हैं. उनका कहना है कि क्या लोग देश में नॉर्थ कोरिया बनाकर किंग जोंग उन पैदा करना चाहते हैं. टिकैत ने कहा कि हम आवाज और भी बुलंद करेंगे और बड़ी अदालत में जाएंगे. 

किसान नेता टिकैत ने 'आजतक' से Exclucive बातचीत में कहा, आरोपी आशीष मिश्रा को जमानत तो मिल गई है, लेकिन अब हम बड़ी अदालत में जाएंगे और अपनी बात रखेंगे. गुस्साए किसान नेता आगे बोले कि यह जनता को समझना होगा कि क्या वो देश में उत्तर कोरिया बनाकर किम जोंग उन (Kim Jong-un) पैदा करना चाहती है?

Advertisement

3 महीने में जेल से रिहाई कैसे?

लखीमपुर खीरी पहुंचे किसान संगठन के मुखिया बोले कि हम अजय मिश्रा टेनी (केंद्रीय गृह राज्य मंत्री) की बर्खास्तगी की मांग कर रहे हैं, और उधर उनके आरोपी बेटे को जमानत दी जा रही है. देश में अगर इस तरह के लोग और इस तरह की सरकार चाहिए, तो ये तो जनता को ही समझना होगा कि किसानों को गाड़ी से रौंदने के बावजूद मुख्य आरोपी की 3 महीने में जेल से रिहाई कैसे हो जाती है? 

बीजेपी के खिलाफ जनता में करंट

चुनावी माहौल के बीच टिकैत ने कहा कि हम लखीमपुर हिंसा का जवाब मांगेंगे और जनता की अदालत में जाएंगे. पांच राज्यों के चुनावी गणित को लेकर टिकैत बोले कि बीजेपी के खिलाफ जनता में करंट है और वोल्ट भी ठीक-ठाक है, बर्शर्ते ये लोग उसे डिस्कनेक्ट न करें. 

Advertisement

15 फरवरी को मिश्रा की जमानत पर रिहाई

बता दें कि लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा उर्फ मोनू को हाई कोर्ट से मिली जमानत के बाद मंगलवार शाम जेल से रिहा कर दिया गया है. 3 अक्टूबर 2021 को तिकुनिया में हुई हिंसा मामले में आशीष मिश्रा को गिरफ्तार किया गया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement