Advertisement

लखीमपुर मामले में पुलिस ने दर्ज की FIR, पेड़ से लटके मिले थे दो दलित बहनों के शव, विपक्ष ने सरकार को घेरा

यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के निघासन थाना क्षेत्र में बुधवार शाम दो दलित सगी बहनों के शव पेड़ पर लटके मिले थे. इन दोनों का बुधवार की दोपहर अपहरण किया गया था, जिसके बाद नजदीकी गन्ने के खेत में लगे एक पेड़ से दोनों के शव झूलते मिले. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है.

पेड़ से लटके मिले सगी दलित बहनों का शव पेड़ से लटके मिले सगी दलित बहनों का शव
संतोष शर्मा
  • लखीमपुर खीरी,
  • 15 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:02 AM IST

उत्तर प्रदेश के लखीमपुरी खीरी जिले में दो सगी बहनों के शव मिलने के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. पीड़ित परिवार की तहरीर पर निघासन पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है. पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट, बलात्कार (376), हत्या (302) और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

निघासन पुलिस थाने में दर्ज हुई एफआईआर के मुताबिक, गांव के ही छोटू नामक युवक ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ घर में घुसकर मां के साथ मारपीट की. उसके बाद दोनों को बहनों को जबरदस्ती बाइक से उठाकर ले गए. दोनों बहनों के साथ बलात्कार के बाद उनकी हत्या कर दी और शवों को पेड़ पर लटका दिया.  

Advertisement

बुधवार की देर शाम लखीमपुर के निघासन थाना इलाके के तमोलीन पुरवा गांव में दो दलित सगी बहनों के शव पेड़ पर लटके मिले थे. इन दोनों का बुधवार की दोपहर अपहरण किया गया था, जिसके बाद नजदीकी गन्ने के खेत में लगे एक पेड़ से दोनों के शव झूलते मिले. मृतक लड़कियों की मां ने बताया कि बड़ी बेटी 17 और छोटी 15 साल की थी. दोनों घर के बाहर बैठी हुई थीं, इस बीच जब वह घर के अंदर गई तभी बाइक सवार 3 युवक पहुंच गए. उन तीनों मे से 2 लड़कों ने बेटियों को घसीटकर बाइक पर बैठा लिया और फरार हो गए. उसके बाद दोनों बेटियों के शव पेड़ पर लटके मिले.

मौके पर पहुंचे पुलिस के आला-अधिकारी

इस घटना की सूचना पुलिस को डायल 112 के जरिए शाम करीब 5 बजकर 40 मिनट पर दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस को पिता ने बताया कि दोनों बेटियां दोपहर 2 बजे से गायब थीं. उनका अपहरण हो गया था. इसके बाद दोनों लड़कियों की लाश पेड़ से लटकी हुई मिली. जैसे ही घटना की जानकारी हुई, वैसे ही एसपी संजीव सुमन, एएसपी अरुण कुमार सिंह कई थानों की पुलिस पहुंच गई. लखनऊ जोन की आईजी लक्ष्मी सिंह भी मौके पर पहुंची थीं.  

Advertisement

विपक्ष ने साधा सरकार पर निशाना 

इस घटना को लेकर विपक्ष यूपी सरकार पर हमलावर हो गया है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वीडियो शेयर कर लिखा लखीमपुर में 'हाथरस की बेटी' हत्याकांड को दोहराया गया है. वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा कि टीवी पर झूठे विज्ञापन देने से कानून व्यवस्था अच्छी नहीं हो जाती. इस घटना को तृणमूल कांग्रेस ने भी शॉकिंग बताया है.  

झूठे विज्ञापन से कानून-व्यवस्था अच्छी नहीं हो जाती: प्रियंका

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने लिखा, "लखीमपुर (उप्र) में दो बहनों की हत्या की घटना दिल दहलाने वाली है. परिजनों का कहना है कि उन लड़कियों का दिनदहाड़े अपहरण किया गया था. रोज अखबारों व टीवी में झूठे विज्ञापन देने से कानून व्यवस्था अच्छी नहीं हो जाती. आखिर उप्र में महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराध क्यों बढ़ते जा रहे हैं?" 

लखीमपुर खीरी में हाथरस कांड दोहराया गया: अखिलेश 

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने लिखा, "निघासन पुलिस थाना क्षेत्र में 2 दलित बहनों को अगवा करने के बाद उनकी हत्या और उसके बाद पुलिस पर पिता का ये आरोप बेहद गंभीर है कि बिना पंचनामा और सहमति के उनका पोस्टमार्टम किया गया. खीमपुर में किसानों के बाद अब दलितों की हत्या ‘हाथरस की बेटी’ हत्याकांड की जघन्य पुनरावृत्ति है." 

Advertisement

यूपी में चौंकाने वाली घटना: तृणमूल कांग्रेस 

तृणमूल कांग्रेस की ओर से ट्वीट किया गया, "चौंका देने वाला! यूपी में दो बहनें पेड़ से लटकी मिलीं. सीएम की निगरानी में यूपी क्राइम कैपिटल बनता जा रहा है और प्रशासन और पुलिस की चुप्पी ने लोगों को इस जंगल राज से लड़ने के लिए सड़क पर आने पर मजबूर कर दिया है." 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement