Advertisement

पराली न जलाने की बात समझाने गया था कृषि विभाग का कर्मचारी, बदमाशों ने मारी गोली

लखीमपुर खीरी में पराली न जलाने के लिए डुग्गी पिटवाकर वापस लौट रहे कृषि विभाग के कर्मचारी को दो अज्ञात बाइक सवारों ने गोली मार दी. गोलीबारी की इस घटना के बाद कृषि विभाग के कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. उनकी मांग है कि पराली जलाने वाले मामले से उनको दूर रखा जाए. इसमें पुलिस को संज्ञान लेना चाहिए न कि कृषि विभाग को.

कृषि विभाग के कर्मचारी कर रहे धरना प्रदर्शन. कृषि विभाग के कर्मचारी कर रहे धरना प्रदर्शन.
अभिषेक वर्मा
  • लखीमपुर खीरी,
  • 28 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST

लखीमपुर खीरी में पराली न जलाने के लिए डुग्गी पिटवाकर ग्रामीणों को जागरूक कर वापस लौट रहे कृषि विभाग के कर्मचारी को दो अज्ञात बाइक सवारों ने गोली मार दी. गोलीबारी की इस घटना के बाद कृषि विभाग के कर्मचारी धरने पर बैठ गए हैं. उनकी मांग है कि पराली जलाने वाले मामले से उनको दूर रखा जाए. यह मामला सीधे तौर पर आपराधिक श्रेणी में आता है इसके लिए पुलिस को संज्ञान लेना चाहिए न कि कृषि विभाग को.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, कृषि विभाग लखीमपुर में तैनात कर्मचारी मदन मनोहर वर्मा 25 नवंबर को संसारपुर गांव पहुंचे. वहां उन्होंने पराली जलाने वाले किसान पर 2500 रुपए का जुर्माना लगाया था. फिर 26 नवंबर की देर शाम उसी गांव में लोगों को पराली न जलाने के लिए डुग्गी पिटवाकर वापस घर लौट रहे थे.

तभी रास्ते में दो अज्ञात बाइक सवारों ने उन्हें पीछे से गोली मार दी जिससे वह वहीं गिर पड़े. अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली लगने से घायल कृषि विभाग के कर्मचारी मदन मनोहर वर्मा को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां से उन्हें लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है.

कृषि विभाग में तैनात कर्मचारी और क्रमिक वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव गजराज सिंह राठौर ने कहा कि पराली जलाने के मामले आपराधिक श्रेणी में आते हैं. इसलिए पुलिस को ही इस पर एक्शन लेना चाहिए. पिछले साल भी हमारे डिपार्टमेंट के कर्मचारी हरीश वर्मा के साथ मारपीट करके उसके गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था. उसका केस आज भी चल रहा है. और अब एक और मामला सामने आ गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement