Advertisement

लखीमपुर खीरीः 'किसानों को रौंदती हुई गाड़ी' के बाद एक और वीडियो आया सामने, कार को घेर लग रहे मुर्दाबाद के नारे

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा के अब वीडियो आने शुरू हो गए हैं. सुबह किसानों को गाड़ियों से कुचलने का एक वीडियो सामने आया था और अब एक वीडियो और सामने आया है जिसमें प्रदर्शनकारी एक गाड़ी को घेरकर बीजेपी मुर्दाबाद के नारे लगाते दिख रहे हैं.

काले झंडे दिखाकर कर रहे थे नारेबाजी. काले झंडे दिखाकर कर रहे थे नारेबाजी.
aajtak.in
  • लखीमपुर,
  • 05 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST
  • रविवार को हुई थी लखीमपुर में हिंसा
  • घटना में 8 लोगों की मौत हो गई थी

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri Violence) में हुई हिंसा के बाद से बवाल मचा हुआ है. किसान और प्रशासन के बीच समझौता हो जाने के बाद भी मामला शांत होते दिखाई नहीं दे रहा है. इसी बीच लखीमपुर हिंसा का एक और वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में प्रदर्शनकारि एक गाड़ी को घेरकर 'बीजेपी मुर्दाबाद' के नारे लगाते दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement

इससे पहले लखीमुपर हिंसा का एक वीडियो सामने आया था जिसमें एक गाड़ी किसानों को रौंदते हुए जाती दिख रही थी. लेकिन अब जो वीडियो सामने आया है उसमें प्रदर्शनकारी एक ब्लैक स्कॉर्पियो को घेरकर खड़े हैं और हाथ में काला झंडा लिए बीजेपी मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं. 

बताया जा रहा है कि ये वीडियो लखीमपुर में हुई हिंसा से कुछ देर पहले का है. ब्लैक स्कॉर्पियो में जो बैठे हैं, वो बीजेपी के ब्लॉक प्रमुख पवन गुप्ता हैं. पवन गुप्ता सदर विधानसभा सीट से उम्मीदवार भी माने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि लखीमपुर में उस दिन जिस जगह पर दंगल होना था, पवन गुप्ता उसी जगह पर जा रहे थे. लेकिन रास्ते में ही प्रदर्शनकारियों ने उन्हें घेर लिया था. इसके बाद ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) का रूट बदल दिया गया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें-- लखीमपुर के बवाल को जल्दी दबाना क्यों हो गया था मुख्यमंत्री योगी के लिए जरूरी?

रौंदते हुए चली गई थी गाड़ी...

इस घटना का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक थार गाड़ी किसानों को रौंदते हुए जाती दिख रही थी. इस वीडियो कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने शेयर किया था. इस वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने भी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. वरुण गांधी ने ट्विटर पर लिखा कि ये वीडियो किसी की भी आत्मा को झकझोर कर रख देने वाला है. उन्होंने पुलिस से वीडियो को संज्ञान में लेते हुए आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है.

क्या हुआ था लखीमपुर में?

रविवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य तय कार्यक्रम के तहत लखीमपुर खीरी के दौरे पर थे. उन्हें रिसीव करने के लिए गाड़ियां जा रही थीं. ये गाड़ियां केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की बताई गईं. रास्ते में तिकुनिया इलाके में किसानों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. इससे झड़प हो गई. बाद में ऐसा आरोप लगाया गया कि आशीष मिश्रा ने किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी, जिससे 4 लोगों की मौत हो गई. किसानों की मौत के बाद मामला बढ़ गया और हिंसा भड़क गई. हिंसा में बीजेपी नेता के ड्राइवर समेत चार लोगों की मौत हो गई. कुल मिलाकर इस हिंसा में अब तक 8 लोगों की मौत हो गई थी.

Advertisement

(इनपुटः पार्था बी)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement