Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी में रविवार को किसान प्रदर्शन के दौरान हुए हादसे और उसके बाद हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी. आरोप है कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे ने उन किसानों पर कार चढ़ाई थी.
Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी हिंसा के बाद मचे बवाल के बीच योगी सरकार और किसानों के बीच समझौता हो गया है. किसानों की सभी बातें मान ली गई हैं. वहीं, किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि केंद्रीय राज्य मंत्री और उनके बेटे के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. उन्होंने कहा कि अगर मंत्री और उनके बेटे की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन होगा. इधर, सीतापुर में सोमवार शाम को कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पीएसी गेट पर कैंडल जलाकर मारे गए किसानों को श्रद्धांजलि दी. साथ गेट से ही कैंडल मार्च निकाला.
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की अध्यक्ष बीबी जागीर कौर ने पीड़ित किसानों के परिवार से मिलने के लिए लखीमपुर खीरी में एक एसजीपीसी प्रतिनिधिमंडल भेजने का फैसला किया है.
रोहतक में भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी की गिरफ्तारी को लेकर किसानों ने रोहतक-पानीपत हाईवे जाम कर दिया है. गांव मकड़ौली के पास टोल प्लाजा पर किसानों ने जाम लगाया है. किसान गुरनाम सिंह चढूनी को रिहा करने की मांग कर रहे हैं.
यूपी कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने कहा है कि विपक्षी राजनैतिक दलों के पास धरातल पर कुछ भी नहीं है. विरोध किस नीति के आधार पर कर रहें हैं, ये भी उनको नहीं मालूम. विरोध करने वाले करेंगे ही, लेकिन घटना की गंभीरता से जांच हो रही है. यूपी सरकार पूरी तरह प्रतिबंध है कि किसानों के हित में काम हो.
पंजाब के CM चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि हम लखीमपुर खीरी में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना की निंदा करते हैं. दोषियों को गिरफ़्तार किया जाना चाहिए. इस घटना के पीछे 3 कृषि कानून हैं. मैंने अपने मंत्रियों के साथ राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात की और उन्हें 3 कृषि कानूनों को निरस्त करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा.
पश्चिम बंगाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोलकाता के मौलाली क्रॉसिंग पर लखीमपुर खीरी में हुई हिंसक घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया है.
लखीमपुर खीरी प्रकरण को लेकर यूपी कांग्रेस चीफ अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार पर तीखा हमला बोला है.
लखीमपुर खीरी प्रकरण को लेकर प्रदर्शन कर रहे नवजोत सिंह सिद्धू को गिरफ्तार किया गया है. सिद्धू ने कहा है कि हम आखिरी सांस तक किसानों के साथ मजबूती से खड़े हैं.
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने लखीमपुर प्रकरण को लेकर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बंगाल में इतनी शांति है तो ह्यूमन राइट्स भेजते हैं, लेकिन गृह राज्यमंत्री का लड़का मार देता है तो कुछ नहीं करते. लखीमपुर खीरी में जो हुआ वो दुर्भाग्यपूर्ण है. हमारे चार सांसद की टीम गई थी, लेकिन उन्हें रोक दिया गया.
आज तक से बातचीत में UP सरकार के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा है कि विपक्ष के नेता जांच के बाद लखीमपुर खीरी जा सकते हैं. वो पर्यटन के लिए वहां ना जाएं.
लखीमपुर खीरी प्रकरण को लेकर सियासत गरम है. इस बीच AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने लखीमपुर खीरी जाने का ऐलान किया है. ओवैसी ने कहा कि मैं उन लोगों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए लखीमपुर खीरी जाऊंगा, जिनकी केंद्रीय मंत्री के बेटे ने हत्या कर दी है. बीजेपी पर हमला बोलते हुए ओवैसी ने कहा कि यह एक जघन्य अपराध है. ये वो वक्त है जब मोदी सरकार को 3 कृषि कानूनों को वापस ले लेना चाहिए. साथ ही उन्हें केंद्रीय गृह राज्यमंत्री को भी हटा देना चाहिए.
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा है कि लखीमपुर में राजनीतिक तनाव के लिए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और उनका बेटा जिम्मेदार है. भाजपा सरकार उन्हें क्यों बचा रही है? सरकार को हमें हिरासत में लेने की बजाए दोषी नेताओं पर कार्रवाई करने में फुर्ती दिखानी चाहिए.
उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के सामने उनके कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प की घटना हुई है.
यूपी पुलिस ने मेरठ में किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी को हिरासत में ले लिया है.
लखीमपुर खीरी प्रकरण पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि इतनी बड़ी घटना हो गई, प्रधानमंत्री की तरफ से न कोई ट्वीट आया है, न भाजपा की तरफ से कोई वक्तव्य आया. हमारी मांग है कि गृह राज्यमंत्री को तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए.
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा है कि यूपी में जो भयानक हादसा सामने आया उसको देखने के बाद सबका दिल दहल गया था. कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वहां जाना चाहती थीं तो यूपी पुलिस और प्रशासन ने उनके साथ जो व्यवहार किया उसकी हम भर्त्सना करते हैं. हम घटना की न्यायिक जांच की मांग करते हैं.
लखीमपुर खीरी में हुई हिंसक घटना को लेकर महिला कांग्रेस, अखिल भारतीय किसान सभा और अखिल भारतीय लोकतांत्रिक महिला संघ ने आज दिल्ली में यूपी भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.
लखीमपुर में 3 डॉक्टरों का पैनल किसानों के शवों का पोस्टमार्टम करेगा. मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है. पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप कर उनके घर पहुंचाया जाएगा. (इनपुट - संतोष शर्मा)
लखीमपुर हिंसा पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि जो भयानक हादसा सामने आया उसको देखने के बाद सबका दिल दहल गया था और जब कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वहां जाना चाहती थीं तो यूपी पुलिस और प्रशासन ने उनके साथ जो व्यवहार किया उसकी हम भर्त्सना करते हैं. हम घटना की न्यायिक जांच की मांग करते हैं.
पंजाब सरकार ने यूपी सरकार से पंजाब सीएम चन्नी के चॉपर को उतरने देने की इजाजत मांगी थी. इसपर यूपी सरकार ने जवाब दिया, 'लखीमपुर खीरी में 144 लागू है. ऐसे में पंजाब सीएम और डिप्टी सीएम को दौरे की इजाजत नहीं दी जा सकती'
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यूपी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा, 'मेरी समझ के परे है कि ये यूपी की पुलिस, प्रशासन और सरकार विपक्षी नेताओं को क्यों रोकती है? ऐसा नहीं होना चाहिए. राजस्थान में जब कभी भी कोई घटना हुई है तो हमने कभी किसी को नहीं रोका क्योंकि विपक्ष के जाने से हो सकता है कि और सच्चाई सामने आ जाए.'
सीतापुर में हिरासत के दौरान आजतक से बातचीत करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि वह जब वह हाथरस जा रही थी तब भी ऐसे गी रोका गया था और कहा गया कि हालात बिगड़ सकते हैं. प्रियंका ने कहा कि जब से यह सरकार आई है राजनीतिक व्यक्ति, स्कूल की टीचर या छात्र आवाज उठाते हैं तो बहाने बनाए जाते हैं.
हिरासत में लिए जाने वाले सवाल पर प्रियंका गांधी ने कहा कि महिला और पुरुष पुलिसवालों ने उनकी गाड़ी को घेरा था. प्रियंका बोलीं, मैंने कानूनी ऑर्डर मांगा तो नहीं दिया. उस वक्त मैं लखनऊ PCC ऑफिस जाकर मीडिया से बात करना चाहती थी. लेकिन जब पुलिस ने इस तरह बर्ताव किया तो मैंने सोचा कि लखीमपुर जाना चाहिए.
पुलिस के बर्ताव पर प्रियंका ने कहा कि उन्होंने पुलिस से कहा था कि अगर मुझे इस तरह गाड़ी में बैठाकर ले जाएंगे तो इसे किडनैपिंग कहते हैं.
गृह मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि RAF और SSB की दो कंपनियां फिलहाल 6 अक्टूबर तक लखीमपुर खीरी में तैनात रहेंगी.
बातचीत के बाद पुलिस प्रशासन और किसान संगठनों के बीच साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस भी हुई. इसमें बताया गया कि मृतकों के परिवारों को 45-45 लाख की आर्थिक मदद दी जाएगी. इसके अलावा घायलों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी. वहीं मृतकों के परिवारों से किसी एक को योग्यता के अनुसार नौकरी दी जाएगी. वहीं मामले की जांच हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज से कराई जाएगी.
मामले में गिरफ्तारी कब होगी? इसपर पुलिस ने कहा कि कड़ी से कड़ी मिलाकर काम किया जा रहा है. जल्द ही आगे कार्रवाई होगी और किसी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा.
मृतक चार किसानों के शवों को अब पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. बता दें कि मृतक किसानों और प्रशासन के बीच समझौते के बाद यह फैसला हुआ.
चंडीगढ़ में राज्यपाल भवन के बाहर प्रदर्शन कर रहे नवजोत सिंह सिद्धू और उनके समर्थकों को अरेस्ट कर लिया गया है. ये लोग लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा का विरोध कर रहे थे.
सुप्रीम कोर्ट में आज किसान आंदोलन से संबंधित एक याचिका पर सुनवाई हो रही थी. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि लखीमपुर खीरी जैसी घटना होने पर कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. इसपर केंद्र सरकार की तरफ से पेश अटॉर्नी जनरल ने कहा कि आने वाले वक्त में ऐसी घटनाएं रोकने के लिए ऐसे प्रदर्शनों की इजाजत नहीं मिलनी चाहिए.
उत्तर प्रदेश के ADG (क़ानून-व्यवस्था), प्रशांत कुमार ने कहा कि सीआरपीसी की धारा 144 लागू होने के कारण राजनीतिक दलों के नेताओं को ज़िले का दौरा नहीं करने दिया गया है. हालांकि, किसान संघों के सदस्यों को यहां आने की अनुमति है
लखीमपुर खीरी में किसानों और सरकार के बीच समझौता हुआ. इसमें सरकार सभी मृतक किसानों को 45-45 लाख रुपये देगी. वहीं घायलों को 10-10 लाख रुपये मिलेंगे.मामले की न्यायिक जांच होगी, इसके अलावा परिवार के 1 सदस्य को सरकारी नौकरी मिलेगी. (इनपुट - कुमार अभिषेक)
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, पंजाब के कांग्रेस विधायक और अन्य नेता आज पंजाब में राज्यपाल दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करेंगे. इनकी मांग है कि लखीमपुर खीरी मामले में आरोपी मंत्री के बेटे को गिरफ्तार किया जाए. इसके अलावा हरियाणा सीएम के बयान, प्रियंका गांधी को हिरासत में लिए जाने पर भी आपत्ति जताई गई है
आम आदमी पार्टी का डेलीगेशन नेता विपक्ष हरपाल सिंह चीमा की अगुवाई में लखीमपुर खीरी के लिए रवाना होगा. डेलीगेशन में पंजाब मामलों के सहप्रभारी राघव चड्ढा विधायक कुलतार सिंह संधवां में विधायक प्रो बलजिंद्र कौर शामिल होंगे. ये डेलीगेशन दोपहर 3 बजे रवाना होगा.
चंद्रशेखर आजाद लखीमपुर खीरी पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा कि 3 घंटे के लिए गिरफ्तार किया गया था लेकिन इसके बावजूद मैं यहां पर पहुंचा हूं.
प्रियका गांधी जिनको सीतापुर में हिरासत में लिया गया है, वह वहां PAC गेस्ट हाउस में झाड़ू लगाकार संदेश देती दिखीं.
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने लखीमपुर खीरी हिंसा पर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, 'उत्तर प्रदेश नया जम्मू कश्मीर है.'
पंजाब सरकार के नागरिक उड्डयन निदेशक ने उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी को पत्र लिखकर जानकारी दी कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी लखीमपुर खीरी का दौरा करना चाहते हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री के हेलिकॉप्टर की लैंडिंग की अनुमति मांगी है.
लखीमपुर हिंसा पर बवाल बढ़ता ही जा रहा है. हिंसा और किसानों की मौत के खिलाफ यूपी के साथ-साथ हरियाणा के अंबाला और कर्नाटक के बेंगलुरु में भी प्रदर्शन हो रहा है.
कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने यूपी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, 'भाजपा खूनी और डरपोक है. आज जो किसानों के साथ हुआ है, शायद कल तुम्हारे साथ भी हो सकता हैं.
प्रदेश में हंगामे के बीच लखीमपुर खीरी में पुलिस प्रशासन और मृतक किसानों के बीच बातचीत जारी है. आईजी लखनऊ लक्ष्मी सिंह मृतक किसानों के परिवारों से बात कर रही हैं. मीटिंग में किसान नेता राकेश टिकैत भी मौजूद हैं. घटनास्थल पर किसान शवों के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं.
कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रियंका गांधी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है और मामले की गहराई से जांच हो रही है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि दोषी को कड़ी सज़ा दी जाएगी. चुनाव नज़दीक है तो विपक्ष लखीमपुर खीरी का राजनीतिक पर्यटन करना चाहता है.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आज लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने की इजाजत नहीं मिली थी. इसके बाद अब वह रायपुर एयरपोर्ट से सीधे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट आएंगे. फिर दोपहर 2:00 बजे तक नई दिल्ली में बने छत्तीसगढ़ सदन जाएंगे.
लखीमपुर खीरी मामले में संयुक्त किसान मोर्चा ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखा है. इसमें गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को हटाने, उनके बेटे आशीष मिश्रा पर 302 के तहत हत्या का केस दर्ज करने, जांच के लिए SIT के गठन की मांग की गई है. आगे हरियाणा सीएम खट्टर पर हिंसा को भड़काने का आरोप लगाया गया है, कहा गया है कि उनको सीएम पद से हटाया जाना चाहिए.
उत्तर प्रदेश सरकार ने पंजाब के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर राज्य से किसी को भी लखीमपुर खीरी नहीं जाने देने का अनुरोध किया. लखीमपुर खीरी में कल हिंसा में 8 लोगों की मौत के बाद सीआरपीसी की धारा 144 लागू की गई थी.
लखीमपुर खीरी घटना का गुस्सा अंबाला के किसानों में भी दिखा. वहां किसान पीएम मोदी का पुतला फूंकने की बात कह रहे हैं. इसके साथ-साथ उपायुक्त कार्यालय का घेराव भी किया जाएगा.
शिवपाल यादव लखीमपुर खीरी के लिए निकले तो थे लेकिन वे बहुत आगे तक नहीं जा पाए. उनको इंजीनियरिंग कॉलेज, जानकीपुरम प्रशासन ने रोक लिया. शिवपाल को अब उनके कार्यकर्ताओं सहित हिरासत में ले लिया गया है. (इनपुट - समर्थ)
सपा समर्थक लखनऊ की उस सड़क पर लेट गए हैं जिससे अखिलेश यादव को पुलिस लेकर जा रही है. अखिलेश को फिलहाल हिरासत में लिया गया है. लेकिन वहां समर्थक इतने हैं कि गाड़ी रेंगती हुई आगे बढ़ रही है.
शिवपाल यादव फिलहाल लखीमपुर के लिए रवाना हो गए हैं. इस बीच प्रशासन के लोग खड़े देखते रह गए. इससे पहले उनके घर के बाहर भी पुलिसफोर्स की तैनाती की गई थी लेकिन वे शिवपाल को रोक नहीं पाए.
लखनऊ में धरने पर बैठे अखिलेश यादव को भी हिरासत में ले लिया गया है. उनको लखीमपुर खीरी जाने से पुलिस ने रोका था. इसके बाद वह धरने पर बैठ गए थे. अब पुलिस ने उनको हिरासत में ले लिया है. इससे पहले कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को सीतापुर में हिरासत में लिया गया था. वह लखीमपुर खीरी जा रही थीं.
प्रियंका गांधी के समर्थन में कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह ने लिखा, 'किसानों से जिस तरह का बर्ताव किया जा रहा है वह अक्षम्य है. किसानों की आवाज सरकार सुन नहीं रही है. क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए किसानों को गाड़ियों से रौंदा जा रहा है. बेलगाम यूपी पुलिस अगर प्रियंका गांधी को रोकने के बजाय उन गुंडो को रोकती तो कल अन्नदाता शहीद नहीं होते.ट
किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने दिल्ली-NCR में कई जगह बैरिकेडिंग की गई है. इसकी वजह से जाम लग गया है. नोएडा से दिल्ली जाने वाले मार्ग पर 4 से 5 किलोमीटर लंबा जाम लगा है. डीएनडी से दिल्ली से नोएडा आते हुए यह भीषण जाम लगा है. बता दें कि नोएडा पुलिस ने डीएनडी पर बेरिकेडिंग लगाई है. यहां दिल्ली से नोएडा जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग हो रही है. (इनपुट - भूपेंद्र चौधरी)
आजतक से बातचीत करते वक्त अखिलेश यादव ने कहा कि थाने के सामने पुलिस की जो गाड़ी जली है, उसको पुलिस ने ही जलाया है. अखिलेश ने कहा कि ऐसा आंदोलन को कमजोर करने के लिए किया जा रहा है. अखिलेश ने कहा कि अगर यह सरकार हमें लखीमपुर नहीं जाने देगी तो वे लोग वहीं (लखनऊ) धरने पर बैठकर सत्याग्रह करेंगे और तबतक बैठे रहेंगे, जबतक उनकी मांगें पूरी नहीं होती.
लखीमपुर खीरी में बवाल के बीच बीजेपी के काफिले का वीडियो सामने आया है. घटनास्थल का लाइव वीडियो है, जिसमें बीजेपी नेताओं के काफिले की गाड़ियां जा रही हैं जिससे किसानों को कुचलने का आरोप है. पढ़ें पूरी खबर
अखिलेश यादव लखनऊ में जिस जगह धरने पर बैठे हैं, वहां से कुछ ही दूरी पर एक पुलिस की गाड़ी को आग लगा दी गई. पुलिस की गाड़ी को थाने (गौतमपल्ली) के सामने ही फूंक दिया गया. हालांकि, सपा के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुलिसवालों ने ही उस गाड़ी को आग लगाई है.
अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों पर जुल्म हो रहा है. उन्होंने गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग की. इसके अलावा मृतक किसानों के परिवारों को 2-2 करोड़ रुपये की मदद, CBI जांच की मांग भी उठाई गई. अखिलेश यादव ने कहा, 'इतना जुल्म अंग्रेजों ने भी नहीं किया जितना BJP की सरकार किसानों पर कर रही है. गृह राज्य मंत्री को इस्तीफ़ा देना चाहिए और उपमुख्यमंत्री जिनका कार्यक्रम था उन्हें भी इस्तीफ़ा देना चाहिए. जिन किसानों की जान गई है उन्हें 2 करोड़ रुपये की मदद हो, परिवार की सरकारी नौकरी हो.
लखनऊ में अखिलेश यादव लखीमपुर खीरी जाने के लिए अपने आवास से निकले तो थे, लेकिन पुलिस बल ने उनको आगे 100 मीटर दूर ही रोक लिया. अब अखिलेश वहीं सड़क पर धरने पर बैठ गए हैं. उनके साथ सपा के सैंकड़ों कार्यकर्ता भी हैं.
लखनऊ में अखिलेश यादव अपने घर से बाहर निकलकर लखीमपुर खीरी जाने के लिए गाड़ी में बैठ गए हैं. लेकिन आगे ही पुलिस की गाड़ियां खड़ी हैं. स्थिति आमने-सामने वाली हो गई है.
अपनी बहन प्रियंका गांधी के लिए राहुल ने लिखा, 'प्रियंका, मैं जानता हूं तुम पीछे नहीं हटोगी. तुम्हारी हिम्मत से वे डर गए हैं. न्याय की इस अहिंसक लड़ाई में हम देश के अन्नदाता को जिता कर रहेंगे.' बता दें कि प्रियंका को सुबह हिरासत में लिया गया था. वह लखीमपुर खीरी जा रही थीं.
हापुड़ के ब्रजघाट टोल प्लाजा पर राष्ट्रीय लोक दल के जयंत चौधरी ने पुलिस बेरिकेडिंग तोड़ दी है. अब वह लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हो गए हैं. पुलिस ने जयंत को रोकने की कोशिश की थी पर कार्यकर्ताओं ने टोल पर धक्का मुक्की करके जयंत चौधरी की गाड़ी को आगे की तरफ़ निकाल दिया.
शिवपाल सिंह यादव के घर के बाहर भी पुलिस ने बैरिकेड लगाए हैं. बैरिकेडिंग को लेकर कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. लेकिन पुलिस किसी को भी बाहर नहीं निकलने दे रही है. शिवपाल सिंह यादव ने भी लखीमपुर जाने की बात कही थी.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सेकेंड बटालियन गेस्ट हाउस के बाहर की PAC रोड को ब्लॉक कर दिया है. इसी गेस्ट हाउस में प्रियंका गांधी को हिरासत में रखा गया है.
लखीमपुर की घटना पर बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने सीएम योगी को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि किसानों की मौत के मामले में दोषी लोगों पर 302 के तहत केस दर्ज होना चाहिए और जांच CBI से करानी चाहिए.
लखीमपुर खीरी में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की 2 कंपनियों को तैनात किया गया है. इसमें करीब 300 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं.
छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट किया, 'उत्तरप्रदेश की सरकार मुझे राज्य में न आने देने का फरमान जारी कर रही है. क्या उत्तरप्रदेश में नागरिक अधिकार स्थगित कर दिए गए हैं? अगर धारा 144 लखीमपुर में है तो लखनऊ उतरने से क्यों रोक रही है तानाशाह सरकार?'
यूपी के लखीमपुर खीरी में बीते दिन हुई हिंसक झड़प के बाद केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है. रविवार को लखीमपुर खीरी में उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को एक कार्यक्रम में शामिल होना था, जिसके पहले बवाल हो गया. पढ़ें पूरी खबर
अखिलेश यादव को भी कुछ देर में लखीमपुर के लिए निकलना है. लेकिन अखिलेश को रोकने के लिए उनके घर के बाहर भारी पुलिसफोर्स लगाई गई है.
लखीमपुर जाते समय किसान नेता राकेश टिकैत ने पूरनपुर नेशनल हाईवे 730 पर बैठे सैकड़ों किसानों से कहा कि हम लोगों को हर तरीके से तैयार रहना है. लखीमपुर में 8 लोगों की मौत हुई है चार अपने लोग और चार वो जिनको यह लोग बहला-फुसला कर लाये थे. टिकैत ने आगे कहा कि यह सरकार हमसे लड़ना चाहती है, हमको लड़ाई से बचना है.
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को भी लखीमपुर जाते समय सीतापुर में रोका गया. सीतापुर के लहरपुर इलाके में गाड़ियों की चेकिंग के दौरान आप नेता संजय सिंह को रोका गया.
रात भर पुलिस को छकाने के बाद सुबह लगभग 5:30 बजे हरगांव थाना क्षेत्र इलाके में प्रियंका गांधी को हिरासत में ले लिया गया. प्रियंका गांधी लखीमपुर में हुए संघर्ष में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने जा रही थीं. इससे पहले रात 12:00 से लेकर सुबह 5:30 तक प्रियंका और प्रशासन में लुका छुपी का खेल चलता रहा. फिलहाल प्रियंका को सेकंड बटालियन गेस्ट हाउस में रखा गया है.