Advertisement

लखीमपुर खीरी हिंसाः केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा बोले- बेटे के खिलाफ सबूत मिला तो इस्तीफा दे दूंगा

लखीमपुर खीरी मामले में अजय मिश्रा के बेटे आशीष के खिलाफ तिकोनिया थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. उन पर आरोप लगा है कि जिस समय किसान प्रदर्शन करने गए थे, उसी वक्त गाड़ी ने उन्हें रौंद दिया.

लखीमपुर खीरी हिंसा के बाद केंद्रीय मंत्री के खिलाफ हर ओर हो रहा प्रदर्शन (पीटीआई) लखीमपुर खीरी हिंसा के बाद केंद्रीय मंत्री के खिलाफ हर ओर हो रहा प्रदर्शन (पीटीआई)
समर्थ श्रीवास्तव
  • लखीमपुर खीरी,
  • 05 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST
  • लखीमपुर मामले में आशीष मिश्रा पर दर्ज है FIR
  • अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग की कर रहा विपक्ष
  • 4 किसान समेत 8 लोगों की हो गई थी मौत

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में पिछले दिनों हुई हिंसक झड़प में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा का नाम आने के बाद विपक्ष लगातार उनका इस्तीफा मांग रहा है, इस बीच केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि अगर मेरे बेटे के खिलाफ एक भी सबूत मिलता है तो मैं मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा.

लखीमपुर खीरी जिले में किसानों को कार से कुचलने के मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है. इस कांड के बाद विपक्षी दलों की ओर से केंद्र और यूपी सरकार को लगातार घेरते हुए अजय मिश्रा के केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफे की मांग की जा रही है.

Advertisement

केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा ने कहा, 'अगर मेरे बेटे के खिलाफ लखीमपुर में हुई घटना में एक भी सबूत मिलता है तो मैं मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा.'

मंत्री के बेटे आशीष के खिलाफ एफआईआर

लखीमपुर खीरी मामले में अजय मिश्रा के बेटे आशीष के खिलाफ तिकोनिया थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. उन पर आरोप लगाया गया कि जिस समय किसान प्रदर्शन करने गए थे, उसी वक्त किसानों को गाड़ी से रौंदा गया. इस दौरान, 4 किसानों की मौत हो गई, जबकि हिंसा में कुल 8 लोगों की जान चली गई. 

इसे भी क्लिक करें --- लखीमपुर खीरी: केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा बोले- घटनास्थल पर ना मैं मौजूद था और ना ही मेरा बेटा, मेरे ड्राइवर से की गई मारपीट

अजय मिश्रा का क्षेत्र में काफी प्रभाव है और इसी को देखते हुए कुछ महीनों पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार में उन्हें जगह दी गई थी. 

Advertisement

अजय मिश्रा का आरोपों से इनकार

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा सभी आरोपों को नकार कर चुके हैं कि उनके बेटे आशीष मिश्रा गाड़ी चला रहे थे. उन्होंने इसके लिए कुछ असामाजिक तत्वों को जिम्मेदार ठहराया. आजतक से बात करते हुए अजय मिश्रा ने कहा, 'हमारे कार्यकर्ता हमारे मुख्य अतिथि के स्वागत के लिए गए थे और मैं भी उनके साथ था. उसी समय, कुछ असामाजिक तत्वों ने काफिले पर हमला कर दिया, जिसमें कार का चालक घायल हो गया और उससे संतुलन बिगड़ गया.'

लखीमपुर खीरी में रविवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को एक कार्यक्रम में शामिल होना था, जिसके पहले बवाल हो गया. इसमें कुल 8 लोगों की मौत हो गई. घटना के फौरन बाद इलाके में इंटरनेट बंद कर दिया गया था.

यही नहीं केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष ने भी अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठा बताया उन्होंने कहा, 'मैं कार्यक्रम के अंत तक सुबह 9 बजे से बनवारीपुर में था. मेरे खिलाफ आरोप पूरी तरह से निराधार हैं और मैं इस मामले की न्यायिक जांच की मांग करता हूं. दोषियों को सजा मिलनी चाहिए.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement