Advertisement

चल रही थी फ्रेशर्स पार्टी, 'तमंचे पे डिस्को' पर नाचते हुए करने लगे फायर

फिल्मी गानों के बोल एक बार फिर बवाल की वजह बन गए. मेरठ के चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में फिल्म 'बुलेट राजा' के गाने 'तमंचे पे डिस्को' पर डांस के दौरान फायरिंग हो गई.

फिल्म बुलेट राजा में है गाना 'तमंचे पे डिस्को' फिल्म बुलेट राजा में है गाना 'तमंचे पे डिस्को'
aajtak.in
  • मेरठ,
  • 26 दिसंबर 2013,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST

फिल्मी गानों के बोल एक बार फिर बवाल की वजह बन गए. मेरठ के चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में फिल्म 'बुलेट राजा' के गाने 'तमंचे पे डिस्को' पर डांस के दौरान फायरिंग हो गई.

यूनिवर्सिटी के लॉ डिपार्टमेंट में फ्रेशर्स पार्टी चल रही थी. छात्र डीजे पर डांस करने में मशगूल थे. तभी कुछ और छात्र वहां आए और 'तमंचे पे डिस्को' गाने पर डांस करने लगे. जूनियर छात्रों पर रौब झाड़ने के लिए उन्होंने रिवाल्वर भी निकाल लिया और फायरिंग कर दी. जूनियर छात्रों ने विरोध किया तो दो की पिटाई भी कर दी.

Advertisement

जब यह गाना चल रहा था तो एक छात्र चुपके से अपने मोबाइल से वीडियो बना रहा था. उसने यह क्लिप पुलिस को दे दी और पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी पांच छात्रों को गिरफ्तार कर लिया. बाकी की तलाश की जा रही है.

पुलिस अधिकारियों की मानें तो छात्रों ने फ्रेशर्स पार्टी की सूचना पुलिस को नहीं दी और न ही पुलिस की मदद ली. जब पुलिस को सूचना मिली तो यूनिवर्सिटी प्रशासन की मदद से कार्रवाई की गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement