Advertisement

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वामपंथी पार्टियों ने घोषित किए उम्मीदवार

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर देश की वामपंथी पार्टियों ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है. वे उत्तर प्रदेश की कुल 403 विधानसभा सीटों में से 140 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे. देश की लेफ्ट पार्टियां उत्तर प्रदेश में साझा चुनाव लड़ेंगे.

वामपंथी पार्टियां वामपंथी पार्टियां
बालकृष्ण
  • लखनऊ,
  • 16 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:59 AM IST

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर देश की वामपंथी पार्टियों ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है. वे उत्तर प्रदेश की कुल 403 विधानसभा सीटों में से 140 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे. देश की वामपंथी पार्टियां उत्तर प्रदेश में साझा चुनाव लड़ेंगी.

रविवार को जिन 105 उम्मीदवारों की घोषणा की गई उनमें सबसे ज्यादा 58 उम्मीदवार सीपीआई की तरफ से और 18 उम्मीदवार सीपीएम के बैनर तले चुनाव लड़ेंगे. सीपीआई (एमएल) 17 और फॉरवर्ड ब्लॉक 7 उम्मीदवार उतारेंगे. 5 उम्मीदवार एसयूसीआई (सी) की तरफ से चुनाव लड़ेंगे. बचे हुए 35 उम्मीदवारों की घोषणा जल्द ही की जाएगी.

Advertisement

एक समय हुआ करता था जब सीपीआई की उत्तर प्रदेश में अच्छी पकड़ हुआ करती थी लेकिन 2012 के विधानसभा चुनाव में लेफ्ट पार्टियों की तरफ से कोई उम्मीदवार चुनाव नहीं जीत सका था.



Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement