Advertisement

बांदा में चल रहे बाढ़ बचाव राहत कार्य के बीच लेखपालों ने शुरू किया धरना

जहां एक तरफ राहत बचाव कार्य में प्रशासन और एजेंसियां बाढ़ पीड़ितो को बचकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही थी. तो वहीं दूसरी तरफ लेखपालों के द्वारा हड़ताल पर चले जाने से बचाव कार्यों में काफी असर पड़ने लगा है.

उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश
प्रियंका झा/अनूप श्रीवास्तव
  • बांदा,
  • 25 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST

यूपी के बांदा जिले में केन और यमुना नदी की बाढ़ से पूरे जिले में हालात बदतर हो चुके हैं. इस बाढ़ में सैकड़ो घर पानी में डूब गए हैं. जिसके राहत कार्य के लिए एनडीआरएफ पीएसी सहित कई टीमें लगाई गई हैं. लेकिन इस बीच एक अजीब वाक्या सामने आया. यहां पर लेखपाल अपनी वेतन संबंधित मांगों को लेकर अनिश्चितकाल हड़ताल पर चले गए. जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया.

Advertisement

हड़ताल से बचाव कार्य में हो रही है बाधा
जहां एक तरफ राहत बचाव कार्य में प्रशासन और एजेंसियां बाढ़ पीड़ितो को बचकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही थी. तो वहीं दूसरी तरफ लेखपालों के द्वारा हड़ताल पर चले जाने से बचाव कार्यों में काफी असर पड़ने लगा है. जिले में जहां एक ओर केन यमुना की बाढ़ से निपटने के लिए यहां पर NDRF, रेडक्रॉस, फ्लड PAC जैसी बाहरी एजेंसियां लगी हुई हैं. और जवान अपनी जान जोखिम में डालकर बाढ़ पीड़ितों को खतरे से बचाकर सुरक्षित स्थानों पर ला रहे हैं. वहीं दूसरी ओर लेखपालों के यह लालची रवैया सबको अखर रहा है.

क्या कहा प्रशासन ने?
बांदा के डीएम योगेश कुमार ने कहा कि हड़ताल कर रहे लेखपाल अगर नहीं मानते हैं, तो इन्हें जबरदस्ती यहां से हठाकर ड्यूटी पर भेजा जाएगा. तो वहीं हड़ताल कर रहे कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल को जायज बताया. लेकिन आपदा के समय चयन को लेकर उनके पास दलीलों के सिवाय और कुछ नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement